मेरठ. फूलों की बारिश, मंगलगीत और जय श्रीराम का उदघोष….जब से लोकसभा चुनावों की तारीख घोषित हुई है तब से मेरठ सीट पर तकरीबन हर रोज रोड शो हुए. अब तक लोकसभा चुनाव के दौरान इतने रोड शो कभी नहीं हुए होंगे. मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर टीवी सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल भाजपा प्रत्याशी हैं. अरुण गोविल जब से मेरठ आए हैं तब से उनके रोड शो लगातार हो रहे हैं. समर्थन के लिए तमाम कलाकार जहां सोशल मीडिया पर उन्हें वोट देने की अपील कर रहे हैं तो वहीं टीवी सीरियल रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी और टीवी सीरियल रामायण की सीता दीपिका चिखलिया ने भी रोड शो कर जनता से अरुण गोविल को जिताने की अपील की.
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
अभिनेत्री दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने कहा, ‘भगवान राम देश की सेवा के लिए आए हैं और हम उनका साथ दे रहे हैं. मैं लोगों से अरुण गोविल को वोट देने का आग्रह करती हूं. वो जीतेंगे जरूर लेकिन उन्हें भारी मतों से जिताएं.’
अरुण गोविल ने जताया आभार
बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस संबंध में एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, ‘मेरठ आयोजित की गई संस्कृतिक धरोहर यात्रा सम्मलित अतिसम्मानित और श्रद्धालु जनता का मैं हृदय के तल से आभार व्यक्त करता हूं. जितना सम्मान उन्होंने मेरे साथी कलाकार को दिया, वह अतुल्य और आत्मविभोर कर देने वाला है. इस सम्मान को मैं आपको कैसे लौट पाऊंगा इसकी चिंता भी होने लगी है. आपका प्यार और आपका सत्कार ही मुझे आपकी सेवा के लिए प्रेरणा और हिम्मत देता रहेगा. मैं आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहूं.’
Health Tips: दूध, शहद और काजू एक साथ खाने से मिलेंगे ये 5 फायदे, जानें सेवन की विधि
सीएम योगी भी अरुण गोविल के लिए आए रोड शो करने
सीएम योगी भी अरुण गोविल के लिए रोड शो करने आए. उन्होंने एक घंटे तक रोड़ शो कर जनता से अरुण गोविल को जिताने की अपील की. रोड शो के दौरान लगातार उन पर फूलों की बारिश होती रही. मंगल गीत गाए जाते रहे. एक घंटे तक सभी जय श्रीराम का उदघोष होता रहा. रोड शो के बाद यूपी सरकार के उर्जा राज्यमंत्री और मेरठ दक्षिण के विधायक सोमेंद्र तोमर ने कहा कि मेरठ की धरती पर ऐतिहासिक आयोजन हुआ है. जनता का प्यार सारी कहानी बयां कर देता है. वहीं मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि इस सीट पर भाजपा की जीत साढ़े तीन लाख से ज्यादा मतों से होगी. वहीं मेरठ कैंट के विधायक ने कहा कि देश में चार सौ से ज्यादा कमल खिलेंगे. एक कमल मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट का होगा.