Explore

Search
Close this search box.

Search

October 16, 2024 4:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Lalsot News: ब्रेक फेल होने से बस को भी टक्कर मारी, 15 लोग दबे; 10 लोग बुरी तरह घायल……..’दौसा में भीड़ में घुसा डंपर, 5 की मौत……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दौसा जिले के लालसोट बस स्टैंड पर तेज रफ्तार डंपर ने कई बाइक सवारों को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डंपर का ब्रेक फेल हुआ था। इसके बाद वह बस से भिड़ा और भीड़ में घुस गया। दोनों ही वाहनों के.

10 गंभीर घायलों को लालसोट और दौसा के जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट सुबह 11.30 बजे हुआ। बस व डंपर के नीचे फंसे घायलों को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई। स्थानीय नेताओं ने हादसे के लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार बताया है।

कांग्रेस नेता कमल मीणा ने कहा कि सुबह 8 से रात 8 बजे तक इस इलाके में बड़े वाहनों की नो एंट्री है, लेकिन ऐसे बजरी से भरे डंपर भीड़ भरे इलाकों में घुस रहे हैं। ये सभी बड़े लोगों के डंपर हैं और राजनीतिक शह पर चल रहे हैं। पुलिस प्रशासन इस घटना के लिए जिम्मेदार है। तीन दिन पहले लालसोट के सारे व्यापारी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक इसी समस्या को लेकर धरने पर बैठे थे, लेकिन एसपी सहित किसी ने ध्यान नहीं दिया।

इस कंटेस्टेंट को हरा टॉप 3 में पहुंचे करणवीर…..’खतरों के खिलाड़ी 14 को मिल जाएगा विनर….

घायलों को हायर सेंटर रेफर किया

लालसोट जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा ने बताया कि 15 लोगों को अस्पताल लाया गया था। इनमें से 4 की पहले ही मौत हो चुकी थी। हादसे में घायल एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है। मृतकों में लक्ष्मी महावर(14), रेवड़ (33) पुत्र गेंडालाल की पहचान हुई है। वहीं, घायलों अजय (33) पुत्र जेनेंद्र, कस्तूरी (34) पत्नी रामफूल, पप्पू (50) पुत्र बहरूपिया, बिरमा (35) पत्नी जगदीश, अर्चना (35), हाकिम सिंह (60) छाजुूसिंह, गोलू (14) पुत्र लल्लू महावर, मानसिंह (14) पुत्र बजरंग, उर्मिला (40) पत्नी शंभूदयाल को दौसा व दूसरे हॉस्पिटल्स में रेफर किया गया है।

बस के नीचे भी दबे लोग

बेकाबू डंपर ने बस स्टैंड पर खड़ी एक रोडवेज बस को भी टक्कर मारी थी। हादसे में घायल बौंली गांव के रहने वाले पप्पू बहरूपिया (52) ने बताया कि हम मूंगफली खरीद रहे थे। हमारे पीछे एक बस खड़ी थी। उसी दौरान बस हमारे ऊपर चढ़ गई। वहां पर बहुत लोग थे, काफी लोग घायल हो गए। विरमा देवी (45) ने कहा कि मैं बस से उतर कर दूसरी तरफ जा रही थी। एकदम से बस ऊपर चढ़ गई। मेरे साथ मेरी बेटी थी। वो बच गई, लेकिन मुझे काफी चोट आई है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर