Explore

Search
Close this search box.

Search

October 4, 2024 2:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

इस कंटेस्टेंट को हरा टॉप 3 में पहुंचे करणवीर…..’खतरों के खिलाड़ी 14 को मिल जाएगा विनर….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 14 अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है। आज यानी 29 सितंबर को शो का फिनाले होगा। शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट की बात करें तो करणवीर मेहरा, गशमीर महाजनी, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट और कृष्णा श्रॉफ शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट हैं। वहीं, शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट की लिस्ट का पहला नाम भी सामने आ गया है। सभी पांच कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए करणवीर मेहरा टॉप 3 में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।

करणवीर ने गशमीर को हराया

शनिवार के एपिसोड की शुरुआत में रोहित शेट्टी ने सभी पांच कंटेस्टेंट की तारीफ की। रोहित शेट्टी की तारीफ सुनकर शालीन भनोट भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू आ गए। इसके बाद, शनिवार के एपिसोड का पहला स्टंट हुआ। पहला स्टंट एक चॉपर स्टंट था और इसके लिए करणवीर मेहरा और गशमीर के बीच मुकाबला हुआ।

Health Tips: डॉक्टर ने बताया एक दिन में कितनी पीनी चाहिए…….’क्या रोज कॉफी पीना होता है ठीक….

कृष्णा और अभिषेक ने स्टंट किया अबॉर्ट

करणवीर मेहरा ने स्टंट को बखूबी किया और गशमीर को हरा दिया। इसके बाद, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार और कृष्णा श्रॉफ के बीच स्टंट हुआ। दूसरा स्टंट पानी वाला स्टंट था। शालीन इस स्टंट के लिए सबसे पहले गए और चार फ्लैग लेकर आए। वहीं, कृष्णा और अभिषेक ने स्टंट को अबॉर्ट कर दिया। इस तरह गशमीर के साथ कृष्णा और अभिषेक भी खतरे के जोन में आ गए।

करणवीर ने शालीन को हराया

इसके बाद, करणवीर मेहरा और शालीन के बीच स्टंट देखने को मिला। इस स्टंट में करणवीर मेहरा ने शालीन भनोट को हराया और शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल होने वाले पहले कंटेस्टेंट बने। वहीं, आज के एपिसोड में टॉप 3 के बाकी दो कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ जाएगा। साथ ही, आज शो का फिनाले भी होगा और सबके सामने शो के विनर का नाम होगा।

आज मिलेगा विनर का नाम

बता दें, खतरों के खिलाड़ी के फिनाले में आलिया भट्ट, वेदांग रैना समते लाफ्टर शेफ के कंटेस्टेंट पहुंचेंगे। शो में आज आलिया भट्ट और अभिषेक कुमार के बीच कुछ मजेदार पल भी देखने को मिलेंगे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर