Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 5:09 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

जानिए पूरा मामला: CID ऑफिसर ने प्रेमिका और उसके बच्चे को मारने की रची खौफनाक साजिश…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान के जयपुर में एक महिला और उसके बेटे पर चाकू से वार कर जानलेवा हमला करने वाले एक CID ऑफिसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अवैध संबंधों के बाद शादी का दबाव बनाने पर अपनी पार्टनर की हत्या की साजिश रची और फिर उदयपुर से छुट्टी लेकर दोनों को जयपुर लेकर पहुंचा था. निंदड़ इलाके के जंगलों में हाथापाई के बाद प्रेमिका और मासूम पर चाकू से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया. लेकिन राहगीरों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों मां-बेटी खतरे से बाहर है. वहीं, पुलिस ने महज 2 घंटे के भीतर ही आरोपी खड़ग सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया, हरमाड़ा इलाके के नीदड़ की पहाड़ी से पुलिस को शुक्रवार सुबह करीब साढे 9 बजे सूचना मिली कि यहां पर किसी की हत्या करने का प्रयास किया गया हैं. जहां जंगल में एक महिला और बच्चा बुरी तरह से घायल हैं.

सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कांवटिया अस्पताल लेकर गई, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसएमएस में भर्ती कराया गया. घायल मां और उसके बच्चें की पहचान गीता देवी और आशीष के रूप में हुई हैं, जो बांसवाड़ा के रहने वाले हैं.

Kedarnath Temple: थोड़ी देर के लिए थम गईं श्रद्धालुओं की सांसें; केदारनाथ में ग्‍लेशियर टूटने से आया एवलांच…

पुलिस ने उपचार के दौरान महिला और बच्चे से बयान दर्ज किए. दोनों ने बताया कि हमला करने वाला खड़ग सिंह उदयपुर जॉन CID में AAO के पद पर पोस्टेड हैं. जिस पर पुलिस ने आरोपी का मोबाइल सर्विलांस पर लिया और लोकेशन आने पर उसे डिटेन कर लिया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी खड़ग सिंह ने बताया कि वह उदयपुर से पहले बांसवाड़ा में पदस्थ था, जहां पर उसकी मुलाकात गीता देवी से हुई थी. गीता उस पर शादी का दबाव बना रही थी और वह शादी नहीं करना चाहता था. इसलिए उसने प्लान बनाया कि गीता और आशीष को रास्ते से हटा दिया जाए.

इस पर आरोपी ने उदयपुर कार्यालय से दो दिन की छुट्टी ली और गीता और आशीष को जयपुर बुलाया. जहां पर आरोपी ने दोनों को नीदड़ पकड़ी पर घूमने का यह कहकर प्लान बनाया कि वहां पर एक बड़ा मंदिर है.

जानकारी में सामने आया कि आरोपी ने दोनों को रास्ते में कुछ नशीला पदार्थ खिलाया जिससे वह बेहोशी की हालत में हो गए. इसी दौरान आरोपी ने धारधार हथियार से उन पर हमला कर दिया. मां पर हुए पहले हमले के दौरान बेटा जोर-जोर से चिलाने लगा.

इस पर आरोपी ने बच्चे का गला रेतने की कोशिश की लेकिन बचाव में बच्चे ने उस पर पत्थर फेंक दिए, जिससे वह घायल हो गया. इसी दौरान शोर सुनकर गांव के लोग वहां आ गए तो आरोपी मौके से भाग निकला. लेकिन कुछ घंटों में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर