वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro) का प्रोटोटाइप (Prototype) रेक सेंट्रल रेलवे (Central Railway) को अलॉट हो गया है. ये गाड़ी छोटी दूरी के रूट पर मेट्रो (Metro) की तर्ज पर ट्रेन (Train) चलाने की प्लानिंग के तहत बनाई गई है. सभी तरह के ट्रायल्स और टेस्ट के बाद जल्दी ही इसके रूट का निर्धारण हो सकता है.
उम्मीद जताई जा रही है कि अहमदाबाद, गांधीनगर, पुणे, मुंबई, जैसे शहर संभावित रूट की सूची में शामिल हो सकते हैं. यह गाड़ी कुल 16 कार के साथ सभी मॉडर्न सुविधाओं से लैस है. रेलवे बोर्ड ने मुंबई स्थित सेंट्रल जोन को प्रोटोटाइप रेक सौंपे जाने के आदेश दिए हैं.
ICF चेन्नई में बनी है वंदे मेट्रो
देश की पहली और पूरी तरह से स्वदेशी वंदे मेट्रो को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाया गया है. मंगलवार को इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फैक्ट्री के अंदर वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Metro Train) को देखा जा सकता है. वंदे मेट्रो ट्रेन में पैसेंजर्स को कई सारी एडवांस सर्विसेज मिलने वाली है, जो उनका सफर बहुत आरामदायक बनाने वाली है. इसमें AC कोच के अलावा ऑटोमैटिक दरवाजे और इमरजेंसी अलार्म सिस्टम भी दिया जाएगा.
160 किमी की रफ्तार से भागेगी वंदे मेट्रो
भारत में इन वंदे मेट्रो को उन रूट्स पर चलाया जाएगा, जहां दो शहरों के बीच ट्रांसपोर्टेशन की आवश्यकता है. 200 किमी की दूरी तय करने वाली इस मेट्रो रेल को आमतौर पर 160 किमी की रफ्तार पर चलाया जाएगा. एक बार ट्रायल का काम पूरा हो जाए तो इसे जून-जुलाई के बीच पैसेंजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.