Explore

Search
Close this search box.

Search

October 16, 2024 5:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

जानें सबकुछ………..’सुभद्रा योजना क्या है, किन महिलाओं को हर साल मिलेंगे 10,000 रुपये, कहां करना होगा आवेदन…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सरकार की तरफ से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में आज, 17 सितंबर 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर ओडिशा की महिलाओं के लिए एक खास योजना शुरू की जा रही है, जिसका नाम सुभद्रा योजना है. इस योजना के जरिए महिलाओं को साल में दो किस्तों में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. तो चलिए जानते हैं इसके लिए कौन कर सकता है आवेदन.

दो किस्तों में महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार

दरअसल, ओडिशा सरकार राज्य की महिलाओं के लिए ‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना का लाभ लेने के लिए ओडिशा की कोई भी 21 साल से लेकर 60 साल की महिला अप्लाई कर सकती है. इसके जरिए महिलाओं के अकाउंट में दो किस्तों में 10 हजार रुपये भेजे जाएंगे. इस योजना को 5 सालों के लिए शुरू किया गया है. इसके लिए राज्य सरकार ने 55,825 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. सुभद्रा योजना महिलाओं के बीच आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है. इसके जरिए महिलाएं अपना बिजनेस शुरू कर अपने आपको आत्मनिर्भर बना सकती हैं.

Business Idea: करना होगा ये काम, कमाई की गारंटी! एक भी पैसा लगाए बगैर शुरू करें बिजनेस…….

इस योजना के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?

  • इस योजना के लिए कोई भी ओडिशा की मूल निवासी महिला अप्लाई कर सकती है.
  • महिला का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के तहत राशन कार्ड में जुड़ा हो.
  • योजना का लाभ लेने के लिए महिला की पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • इस योजना के लिए सिर्फ 21 साल से लेकर 60 साल की महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं.

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन सुभद्रा पोर्टल पर जाना होगा. वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र, मो सेवा केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय, सामान्य सेवा केंद्र पर जाना होगा. यहां प्रिंटेड फॉर्म फ्री में दिए जाएंगे. इस फॉर्म को भरकर पास के ही कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करना होगा. फॉर्म जमा होने के बाद सरकार अपने डेटाबेस से जांच करेगी. अगर फॉर्म  में किसी तरह की गलती पाई जाती है तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

  • अगर आप टैक्स भरती हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • अगर आपको सरकार की किसी योजना के तहत 1500 रुपये महीना या सालाना 18 हजार से ज्यादा पेंशन मिलता है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं.
  • इसके अलावा आप किसी स्कॉलरशिप का लाभ ले रही हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • अगर कोई महिला पूर्व या वर्तमान में विधायक या सांसद रही हैं तो इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकती हैं.
  • इसके अलावा किसी महिला के परिवार से कोई वर्तमान या पूर्व सांसद या विधायक है, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • इसके अलावा वार्ड सदस्य या पार्षद को छोड़कर किसी शहरी स्थानीय निकाय या पंचायती राज संस्था में निर्वाचित जन प्रतिनिधि को इसका लाभ नहीं मिलेगा.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

सुभद्रा योजना पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे बताएं गए डॉक्यूमेंट होने चाहिए.

  • आधार कार्ड – पहचान वेरिफिकेशन के लिए
  • पासपोर्ट साइज फोटो – पहचान के लिए हालिया फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र – आवेदक की उम्र की पुष्टि करने के लिए
  • बैंक खाता विवरण – पैसे ट्रांसफर करने के लिए.
  • पता प्रमाण – ओडिशा में आवेदक के निवास की पुष्टि के लिए.
  • जाति प्रमाण पत्र – यदि लागू हो, तो सामाजिक श्रेणी का विवरण प्रदान करने के लिए.
  • आवासीय प्रमाण – ओडिशा के भीतर निवास का वेरिफिकेशन.
  • मोबाइल नंबर और ईमेल पता
  • हस्ताक्षर

ऑफलाइन ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए आप किसी भी आंगनवाड़ी केंद्र, मो सेवा केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय, सामान्य सेवा केंद्र पर जाकर फॉ़र्म ले सकते हैं.
  • इसके बाद फॉर्म में सभी जानकारी भर कर  ब्लॉक कार्यालय, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय, सामान्य सेवा केंद्र पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं.

सुभद्रा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस

  • आधिकारिक वेबसाइट पर subhadra.odisha.gov.in. पर जाएं.
  • होम पेज पर “Apply Now” पर क्लिक करें.
  • वहां दिए गए फॉर्म में सभी जानकारी भरें(name, email, phone number, and address).
  • इसके बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स, जैसे-आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट और फोटो अपलोड करें.
  • सभी जानकारी सही से भरकर Submit बटन पर क्लिक कर दें.

नोट कर लें टोल फ्री नंबर

इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लि आप टोल फ्री नंबर 14678 पर सुबह 6 बजे से लेकर  रात  10 बजे तक कॉल कर सकते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर