Explore

Search

June 22, 2025 4:24 pm

पीएम मोदी का BJP नेताओं को सख्त संदेश……’वाणी पर रखें संयम, अनावश्यक बयानबाजी से बचें…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को सख्त संदेश दिया. उन्होंने नेताओं से कहा कि वे वाणी पर संयम रखें और अनावश्यक व विवादास्पद बयानबाजी से बचें.

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने अपने समापन भाषण में स्पष्ट रूप से कहा कि सार्वजनिक जीवन में वाणी का सही उपयोग और सदुपयोग जरूरी है. उन्होंने नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि हर विषय पर टिप्पणी करना आवश्यक नहीं होता, क्योंकि इससे पार्टी को नुकसान हो सकता है. यह हिदायत हाल ही में विजय शाह और रामचंद्र जांगड़ा जैसे भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए विवादित बयानों के बाद आई है, जिन पर विपक्ष ने तीखा हमला बोला है.

तो इन 5 होममेड उबटन को करें ट्राई……’डार्क स्पॉट्स से चेहरा नजर आता है खराब……

बैठक में एनडीए शासित राज्यों के करीब 20 सीएम और 18 डिप्टी सीएम ने शिरकत किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे.

ऑपरेशन सिंदूर और जाति जनगणना पर पारित हुए प्रस्ताव

बैठक के दौरान दो प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए. पहला प्रस्ताव ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंधित था और दूसरा जातिगत जनगणना पर केंद्रित रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि यह भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के प्रति एनडीए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

उन्होंने स्पष्ट किया कि सीजफायर किसी अंतरराष्ट्रीय दबाव में नहीं, बल्कि पाकिस्तान की पहल पर हुआ है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जनता के बीच जाकर इस तथ्य को साझा करें और बताएं कि यह भारत की कूटनीतिक सफलता का परिणाम है.

जातिगत जनगणना को लेकर मोदी ने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य सिर्फ कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में सहायता करना है. उन्होंने कहा, “जाति की राजनीति करना हमारी नीति नहीं है, लेकिन यदि आंकड़ों के आधार पर योजनाएं ज्यादा प्रभावी बन सकती हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है.”

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम को सराहा

बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी और ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की. उन्होंने कहा कि “जो हमसे टकराएगा, वह नष्ट हो जाएगा” अब केवल एक कहावत नहीं, बल्कि एनडीए सरकार की नीति का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने आम भारतीयों में आत्मविश्वास और गर्व की भावना को पुनर्जीवित किया है.

इस बैठक को आगामी चुनावों की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें एनडीए की एकजुटता, अनुशासन और रणनीति को मजबूत करने पर जोर दिया गया.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर