Explore

Search
Close this search box.

Search

November 14, 2024 3:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: आज जयपुर समेत 17 जिलों में बरस सकते हैं बादल………’राजस्थान में बारिश की मनमानी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. राजस्थान में बारिश की मनमानी जारी है. मानसून विदा होने के बाद भी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है. रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद आज भी इसके जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा और उदयपुर समेत 17 जिलों में बारिश होने की चेतावनी दी है. राजस्थान में मानसून के दौरान हुई बेजा बारिश से जानमाल का काफी नुकसान हुआ था. अब हो रही बारिश बची खुची फसलों को भी बर्बाद करने पर तुली है.

Health Tips: आज से ही अपना लें एक्सपर्ट्स के बताए ये खास टिप्स……..’बच्चों में बनी रहती हैं पेट से जुड़ी समस्याएं……

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी हवाओं के प्रभाव से आज दक्षिणी और दिक्षिणी पूर्वी राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और जयपुर संभाग के आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं मेघगजान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की गतिविधियां 15 अक्टूबर को भी जारी रहने की संभावना है. लेकिन इस दौरान राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी भागों में मौसम के शुष्क रहने आसार हैं.

आज इन 17 जिलों में बारिश होने के आसार हैं

मौसम विभाग के अनुसार आज अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, करौली, सवाई माधोपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, उदयपुर, टोंक और सिरोही जिले में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को पूर्वी राजस्थान के कोटा, राजसमंद और सिरोही जिले में कई जगह बारिश हुई थी.

श्रीगंगानगर लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म शहर रहा

रविवार को लगातार दूसरे दिन पश्चिमी राजस्थान का श्रीगंगानगर सबसे गर्म शहर रहा. वहां तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहां तापमान में 0.2 डिग्री की आंशिक बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हवा में नमी बनी हुई है. इसके कारण तापमान 30 से 36 डिग्री के बीच बना हुआ है. प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान सिरोही जिले के माउंट आबू में रहा. वहां अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर