Explore

Search
Close this search box.

Search

October 4, 2024 12:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: बोले- सभी समस्याओं का होगा समाधान, घर में करवाई प्रार्थना; लोगों ने पीछा कर पकड़ा……..’जयपुर में धर्म परिवर्तन करवाने पहुंचे दंपती….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर में एक दंपती के धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। धर्म परिवर्तन करवाने के लिए प्रार्थना करवाकर निकले पति-पत्नी को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। धर्म परिवर्तन के कराने के पीछे सभी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

पुलिस ने बताया कि झालाना डूंगरी निवासी सुमित्रा देवी (39) ने धर्म परिवर्तन को लेकर FIR दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- करीब 2-3 महीने से कुछ लोग उनके घर आ रहे है। उनकी ओर से ईशा मसीहा के बारे में बताकर उनकी प्रार्थना करने को कहा गया। बोले- जिससे तुम्हारे सारे कृष्ट दूर हो जाएंगे। तुम्हारी आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी। तुम्हें जीवन में कभी-भी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उसके बाद वह मेरे घर पर कुछ दिन आए, कहां- आप इसाई धर्म अपना लो, जिससे तुम्हारी सब स्थिति को हम अच्छा कर देंगे। रुपयों की कोई समस्या नहीं आने देंगे।

13 सितम्बर को दोपहर करीब 2 बजे आरोपी दंपती आए। उन्होंने घर पर रखी सभी धर्मिक वस्तुएं व मुर्तियां हटवा दी। बोला- यह देवी-देवता कोई काम नहीं आएगा। ये धर्म जो हिंदू धर्म है वह सबसे भष्ट्र धर्म है। घर आए दंपती ने मानसिक व शारीरिक दबाव बनाकर इसाई धर्म की प्रार्थना करवाई। गले में ईसाई धर्म का लॉकेट जबरन पहना दिया गया। बोला- इस ईसाई धर्म से सर्वश्रेष्ट धर्म कोई नहीं है। आज से तुम हिंदू नहीं तुम ईसाई धर्म की कम्युनिटी आपके साथ है।

Rule Change: अभी-अभी सरकार ने बदला ये नियम………’एक परिवार के कितने लोग बनवा सकते हैं Ayushman Card

धर्म परिवर्तिन का दबाव बनाने के दौरान बेटे आकाश ने कॉलोनिवासियों को बताया। कॉलोनी वालों के आने से पहले ही दोनों पति-पत्नी पार्थना करवारक घर से निकल गए। पीछा कर लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। लोगों ने विरोध कर हंगामा शुरू किया, जिसकी सूचना पर गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर FIR दर्ज की। पीड़िता का कहना है कि लोगों के नाम-पता पूछने पर पहले पति-पत्नी ने गलत बताया। पूछने पर आरोपी दंपती ने बोला है कि हमारा कॉन्टैक्ट पहले से है, इनको ईसा मसीह की प्रार्थना करवाने आए थे। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर