Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 10:02 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: कई परिवार उजड़े…….’भगवान ऐसा दर्द किसी को ना दे, राजस्थान में जानलेवा हुई बारिश…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान में हो रही मानसून की भारी बारिश जानलेवा हो गई है. नागौर और अलवर के बाद अब बालोतरा जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां बरसाती नाले में डूब जाने से तीन भाई बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में मारे गए बच्चों में दो सगे भाई बहन शामिल हैं. तीसरा उनका चचेरा भाई था. हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिजनों को संभालना ग्रामीणों के लिए भारी पड़ गया. पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. उसके बाद आज तड़के जोधपुर में भारी बारिश से एक दीवार जाने से तीन और लोगों की मौत हो गई. कितने ही लोग आकाशीय बिजली के कहर का शिकार हो चुके हैं.

जानकारी के अनुसार दिल को झकझोर कर रख देने वाला यह हादसा बालोतरा जिले के बुड़ीवाड़ा गांव में हुआ. वहां एक बरसाती नाले से बने खड्डे में डूबने से दो भाइयों और उनकी एक बहन की दर्दनाक मौत हो गई. ये कल दोपहर बाद घर नही पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने रात को बच्चों को ढूंढना शुरू किया. पूछताछ में पता चला कि बच्चे बरसाती नाले के पास गए थे. इस पर परिजन उनको ढूंढने वहां पहुंचे. वहां तीनों मासूमों कर शव नाले में पड़े थे. यह देखकर उनके परिजन सुधबुध खो बैठे.

Sawan 2024: जानें इससे जुड़ी कथा…..’भगवान शिव ने सिर पर क्यों धारण किया हुआ है चंद्रमा…….’

दो सगे भाई बहन थे, तीसरा बच्चा उनका चचेरा भाई था

बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इस पर जसोल थानाधिकारी चन्द्रसिंह भाटी पुलिस जाब्त के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बाद में उनके शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया. हादसे में मारे गए बच्चों में भट्टाराम पुत्र मुकेश भील (8) देवाराम पुत्र वोताराम भील (11) और पावनी पुत्री वोताराम भील (5) शामिल है.

नागौर, अलवर, झालावाड़ और सवाई माधोपुर में हो चुके हैं बड़े हादसे

उल्लेखनीय है कि ऐसे दो हादसे पिछले सप्ताह अलवर और नागौर जिले में हुए थे. अलवर में जहां एक साथ तीन बच्चे तालाब में डूब गए थे. वहीं नागौर में चार मासूम दोस्त जोहड़ में डूब गए थे. ये दोनों घटना चार दिन पहले महज 24 घंटों के भीतर हुई थी. वहीं बारिश के कारण करंट लगने से प्रदेश के झालावाड़ और सवाई माधोपुर में हुए दो बड़े हादसों में चार युवकों की मौत हो गई थी. झालावाड़ में करंट से मारे गए युवक भी सगे भाई थे. वहीं सवाई माधोपुर में अकाल मौत का शिकार हुए युवक भी सगे भाई थे.

कालीसिंध नदी में बह गए थे दपंति समेत तीन लोग

प्रदेश में इसके अलावा भी बारिश के पानी में डूबने के कई हादसे हो चुके हैं. वहीं बारिश के दौरान करंट लग जाने की घटनाओं में भी कई लोग जान गंवा चुके हैं. बीते सप्ताह झालावाड़ से गुजरने वाली कालीसिंध नदी में आए उफान में एक दंपति समेत तीन लोग बह गए थे. दो दिन बाद तीनों के शव मिले थे. कोटा में भी बारिशजनित हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस मानसून सीजन में अब तक दर्जनों लोग अकाल मौत के शिकार हो चुके हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर