auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

July 19, 2025 11:01 am

Jaipur News: जानें फुल प्लान……’Rajasthan के सभी सरकारी भवनों पर लगेंगे 1000 मेगावॉट के रूफटॉप सोलर….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रदेश की भजनलाल सरकार सभी सरकारी भवनों का सोलराइजेशन करने जा रही है. इसके लिए राजस्थान रिन्यूवेबल एनर्जी कॉर्पोरेशन की ओर से टेंडर जारी कर दिए हैं. टेंडर ओपन होते ही तेजी से इसका काम प्रदेशभर में शुरू हो जाएगा.

प्रदेश में भयंकर गर्मी के साथ ही बिजली संकट की समस्या रहती है. अब इसके निजात के लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम ने सभी सरकारी भवनों और गवर्नमेंट के अधीन संचालित भवनों पर रूपटॉप सोलर लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं. एमडी नथमल डिडेल ने बताया कि टेंडर को छोटे छोटे टुकड़ों में किया जाएगा. जिससे ज्यादा बिडर आ सके और काम जल्दी हो सके. उन्होंने कहा कि एक साल भी प्रदेश के सभी सरकारी भवनों पर रूपटॉप सोलर लग जाएगा.

Fitness tips: रहेंगे बिल्कुल फिट और सेहतमंद…….’अपना लें ये 12 आदतें…….’

मुख्य बिंदु

प्रदेश के सभी सरकारी भवनों पर लगेंगे रूफटॉप सोलर
प्रदेश की सभी सरकारी बिल्डिंग्स पर लगेंगे रूपटॉप सोलर
इसके लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम ने जारी किया टेंडर
25 साल के लिए ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस के आधार पर टेंडर
1000 मेगावॉट क्षमता के लगाए जाएंगे रूफटॉप सोलर
सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 400 मेगावॉट क्षमता के प्लांट लगेंगे
सबसे कम 3.27 मेगावॉट का राजसमंद जिले में सोलर प्लांट
प्रदेश में इससे बिजली की बड़ी मांग होगी पूरी
बिडर को कम से कम 5 मेगावॉट और अधिकतम 100 मेगावॉट तक ही जारी होंगे टेंडर
इसके लिए 8 अगस्त को होगी प्री-बिड मीटिंग
29 अगस्त तक टेंडर में ले सकेंगे भाग
30 अगस्त को टेंडर होगा ओपन
पहले कम से कम 1 मेगावॉट सोलर प्लांट लगाने का होना चाहिए अनुभव

केंद्र के साथ ही राज्य सरकार भी प्रयासरत 

प्रदेश में सोलर को बढ़ावा देने के लिए केंद्र के साथ ही राज्य सरकार भी प्रयासरत है. सरकार की ओर से खेती की जमीन और रूपटॉप सोलर के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. सरकारी भवनों पर रूपटॉप सोलर लगने से बिजली की मांग तो पूरी होगी ही आए दिन होने वाले पावर कट से भी निजात मिलेगी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login