Jaipur News: प्रदेश की महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार गंभीर है. प्रदेश भर में पोषण अभियान, पोषण पखवाड़ा, पोषाहार जैसी योजनाओं के चलने के बावजूद भी प्रदेश की महिलाएं एनिमिक हैं. ऐसे में महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार पोषाहार में बदलाव करने की योजना बना रही है. इसके लिए विभाग की और से कमेटी का भी गठन किया गया है.
Health Tips: ऐसे करें बचाव…….’देरी से कर रहे बच्चे की प्लानिंग तो ब्रेन हेमरेज का हो सकता है खतरा….
आंगनबाड़ी केंद्रों पर हो रहा पोषाहार वितरण
आईसीडीएस के निदेशक ओपी बुनकर ने बताया कि प्रदेशभर की आंगनबाडी केंद्रों पर राज्य सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरण किया जा रहा है. जिससे गर्भवती होने के दौरान महिलाएं एनिमिया की शिकार नहीं हो सके और महिलाएं स्वस्थ रहे सके. सरकार की ओर से समय-समय पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाएं जा रहे हैं. निदेशक ओपी बुनकर ने बताया कि प्रदेशभर में अभी महिलाएं एनिमिक की शिकार हैं. पोषाहार को लेकर महिलाओं को अवेयर करने की जरूरत है.
बनाई गई विशेषज्ञों की कमेटी
प्रदेश में एनिमिक से पीड़ित महिलाओं के पोषाहार में बदलाव करने के लिए आईसीडीएस विभाग की ओर से पोषाहार विशेषज्ञों की कमेटी का गठन किया गया है. विभाग के अधिकारियों द्वारा मोटा अनाज पोषाहार में शामिल करने के प्रस्ताव को लेकर विचार किया जा रहा है. जिसमें मिलेटस शामिल करने के साथ-साथ रेसिपी में भी बदलाव किया जाएगा. राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश की महिलाओं का स्वास्थ्य ही प्राथमिकता हो.