Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 2:06 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News- दिवाली दूर, लेकिन ट्रेनें फुल: हवाई टिकट 3 गुना महंगी, पिछले साल से 25% तक बढ़ोतरी……..’UP-बिहार की ट्रेनों में टिकट ही नहीं……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिवाली में अभी ढाई माह का समय बचा है। इससे पहले ही ट्रेनों में सीटें लगभग फुल हो गई हैं। मुंबई, पुणे, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों से दीवाली पर जयपुर आने के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। हवाई किराए की दरें भी तीन गुना हो चुकी हैं। हवाई किराए की दरों मे.

दिवाली पर हर काई अपने घर जाना चाहता है। इसको लेकर टिकट की बुकिंग काफी पहले से ही शुरू हो जाती है। इसी के चलते जहां कुछ ट्रेनों की वेटिंग 100 से ऊपर पहुंच गई। ट्रेनों में टिकट बुकिंग 4 माह पहले शुरू हो जाती है। ऐसे में दलालों ने मिलीभगत कर मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु सहित कई शहरों से दिवाली पर जयपुर आने वाली अधिकांश ट्रेनों की 29 और 30 अक्टूबर की टिकट बुक कर ली है।

Health Tips: दूध में मिलाकर करेंगे इस चीज का सेवन तो मिलेगा गजब का फायदा……

30 अक्टूबर को हवाई किराया 15 हजार तक दीवाली पर फ्लाइट्स में भले ही टिकट बुकिंग कम हुई है, लेकिन सभी एयरलाइंस ने किराए की दरें बहुत बढ़ा दी हैं। मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, गुवाहाटी, कोलकाता आदि शहरों से 30 अक्टूबर को जयपुर आने वाली फ्लाइट्स का किराया 3 गुना तक अधिक कर दिया है। मुंबई से जयपुर का किराया 15682 तक चला गया है।

फ्लाइट का किराया कुछ इस प्रकार है.

कहां से कहा फ्लाइट की संख्या किराया (रुपए में)
मुंबई से जयपुर 10 9634 से 15682
बेंगलुरु से जयपुर 06 8852 से 13997
पुणे से जयपुर 02 9118 से 12449
अहमदाबाद से जयपुर 04 6246 से 9147
चेन्नई से जयपुर 01 12827 रुपए
गुवाहाटी से जयपुर 02 9156 से 16961
कोलकाता से जयपुर 05 7999 से 8703
गोवा से जयपुर 01 8790
हैदराबाद से जयपुर 05 6646 से 7646
अयोध्या से जयपुर 01 5706

 

30 अक्टूबर को किस ट्रेन में कितनी वेटिंग

कहां से कहां संख्या ट्रेन वेटिंग
मुंबई-जयपुर 12955 बॉम्बे सुपर स्लीपर 197, थर्ड एसी 139, सेकेंड 99 और फर्स्ट एसी में 16 सभी में नो रूम
मुंबई-जयपुर 12216 दिल्ली गरीब रथ सभी में नो रूम
मुंबई-जयपुर 14702 अरावली एक्सप्रेस स्लीपर में नो रूम, थर्ड एसी में 57. सेकेंड-फर्स्ट एसी में नो रूम
पुणे-जयपुर 12939 पुणे-जयपुर एक्स. स्लीपर में नो रूम, वर्ड एसी में 136, सेकेंड-फर्स्ट एसी में नो रूम
अहमदाबाद-जयपुर 12957 राजधानी एक्सप्रेस थर्ड एसी में 34, सेकेंड में 15, फर्स्ट एसी में 3
अहमदाबाद-जयपुर 12915 आश्रम एक्सप्रेस स्लीपर में 94, थर्ड व सेकेंड एसी में नो रूम, फर्स्ट में 7 वेटिंग
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर