Explore

Search
Close this search box.

Search

December 11, 2024 5:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: महकमा हो गया मुरीद…….’ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने किया ऐसा काम कि रातरातों छा गया……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. कभी-कभी इंसान की ओर से उठाया गया एक छोटा सा कदम उसे स्टार भी बना देता है तो कभी-कभी गर्त में भी धकेल देता है. लेकिन जयपुर पुलिस के एक कांस्टेबल की ओर से उठाए गए छोटे से कदम से महकमे के अधिकारी और लोग उसके कायल हो गए. यह कांस्टेबल है संदीप यादव. संदीप जयपुर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थापित है. संदीप ने हाल ही में भारी ट्रैफिक में फंसे व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांग बुजुर्ग को उसमें से निकालकर सड़क पार करवाई तो वह सोशल मीडिया में छा गया.

जयपुर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर संदीप यादव की उस तस्वीर को साझा कर उसे शाबासी दी है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस ने लिखा कि संदीप ने मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है. जयपुर पुलिस इसकी सराहना करती है. इससे संदीप एक ही झटके में हजारों यूजर्स की नजर में आ गया. यह वाकया जयपुर के गोपालपुरा बाईपास का है.

BB18: कहा- ट्रॉफी छोड़ो इसने किसी को थप्पड़ भी मारा तो…….’इस कंटेस्टेंट से है रजत की पहले से दोस्ती…….

बारिश के समय लेडी पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ था वायरल

जयपुर में इससे पहले भी एक लेडी पुलिसकर्मी सोशल मीडिया में छा गई थी. इस लेडी पुलिसकर्मी का इस बार भारी बारिश के समय सड़क पर आए पानी के सैलाब के बीच लोगों को सुरक्षित पहुंचाने का वीडियो वायरल हुआ था. यह लेडी पुलिसकर्मी खुद खतरे की परवाह किए बैगर लोगों को सड़क पर भरे पानी में से निकालती हुई नजर आ रही थी. उसका वायरल वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी छाया रहा था.

टोंक में भी सामने आई थी ऐसी ही तस्वीर

कुछ ऐसी ही तस्वीर कुछ साल पहले टोंक के मालपुरा में हुए उपद्रव के दौरान भी सामने आई थी. उस समय एक पुलिसकर्मी ने जान की बाजी लगाकर आगजनी की घटना के बीच एक मासूम बच्चे को बचाया था. आग के गुब्बार के बीच बच्चे को गोद में लेकर दौड़ते इस पुलिसकर्मी ने भी सोशल मीडिया में खासा सुर्खियां बटोरी थी. पुलिसकर्मी की उस तस्वीर ने पुलिस की एक अलग ही छवि पेश की थी. उस पुलिसकर्मी की भी पुलिस महकमे ने जमकर तारीफ की थी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर