जयपुर: त्योहारी सीजन के दौरान सोने और चांदी के भावों में लगातार बदलाव हो रहा है. वायदा बाजार की तेजी का असर जयपुर सर्राफा बाजार पर भी साफ देखा जा सकता है. चांदी के दामों में एक ही दिन में 1500 रुपए से अधिक की छलांग लग गई है, जिससे बाजार में हलचल मच गई है.
सोना और चांदी के दामों में वृद्धि
अगर आप सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो जयपुर सर्राफा बाजार में आज के दाम जरूर जान लें. 5 अक्टूबर को सोने और चांदी के दामों में फिर से परिवर्तन देखा गया है. चांदी के भाव में 1550 रुपए की वृद्धि के बाद यह 95,200 रुपए प्रति किलो हो गई है. वहीं, शुद्ध सोना 400 रुपए महंगा होकर 78,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जेवराती सोना भी 400 रुपए बढ़कर 72,900 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है. बढ़ते दामों के कारण बाजार में खरीदारी की रफ्तार धीमी पड़ी है.
नवरात्रि के दौरान सोना-चांदी की बढ़ती मांग
सोना-चांदी व्यापारी पूरणमल लावट का कहना है कि नवरात्रि के दौरान अष्टमी तक सोने और चांदी के भाव और भी बढ़ सकते है. सप्तमी, अष्टमी और नवमी को सोने-चांदी की मांग बढ़ने से इनके दामों में और तेजी आने की संभावना है. अष्टमी के दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है और इस अवसर पर लोग सोना-चांदी की खरीदारी करना शुभ मानते हैं.
एक्सपर्ट्स की सलाह
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए, यह निवेश का सही समय माना जा रहा है. आने वाले दिनों में इनके दाम और अधिक बढ़ सकते हैं, जिससे सोने और चांदी में निवेश करने का यह उपयुक्त समय है. फेस्टिवल सीजन और शादी-विवाह के नजदीक आने से भी सोने और चांदी की मांग में वृद्धि होने की संभावना है.