जयपुर. सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. लगातार तीन दिन से इनके भावों में गिरावट के बाद आज बढ़ोतरी हुई है. अगर आप आज सोना चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले.
जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोना चांदी के भाव बढ़े हैं. आज शुद्ध सोने के भावों में 900 रुपए की बढ़ोतरी आई है, अब इसके भाव 78,600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 900 रुपए बढ़े हैं, अब इसके भाव 73,400 रुपए प्रति दस ग्राम हैं, इसके अलावा आज चांदी के भावों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है. आज चांदी के भाव में 1900 रुपए बढ़े हैं, अब इसके भाव 92,600 रुपए प्रति किलो हो गए हैं
Ayurvedic Diet For Winter: सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये 7 आयुर्वेदिक टिप्स!
नए साल में कमी आ सकती है
निवेशकों के अनुसार वैश्विक अनिश्चितता की स्थिति जनवरी में कंट्रोल हो जाएगी. ऐसे में व्यापारियों और निवेशकों का मानना है कि ऐसी स्थिति बनती है तो नए साल में सोना और चांदी के भावों में फिर से कमी आ सकती है. जिससे व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी राहत मिलेगी.
सोना चांदी में तेजी के ये मुख्य कारण
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोना और चांदी की मांग बाजारों में बढ़ रही है, जिस कारण दोनों कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा जब डॉलर कमजोर हो रहा है, तो निवेशक सोना और चांदी को इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया समझते हैं, इसलिए उनकी मांग अधिक रहने से भी भाव में बढ़ोतरी हुई है. सबसे मुख्य फेस्टिवल और शादियों का असर भी कीमती धातुओं के भाव बढ़ रहे हैं.