राजस्थान की राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने सजगता के साथ तत्काल कार्रवाई करते हुए घर से निकले बालक को दस्तयाब कर लिया है. घटना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे. दरअसल, 7 साल का बालक लक्ष्य अपने घर दौलत पुरा इलाके से अपने मामा के घर जाने के लिए निकल गया था. लेकिन मामा के घर नहीं पहुंचा.
परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
ऐसे में परिजनों ने पुलिस को अपहरण होने की सूचना दी. इस सूचना के बाद हरमाड़ा थानाधिकारी दिलीप खदाव ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस टीमों का गठन किया. करीब चार घंटे के अथक प्रयास के बाद में निवारू पुलिया के पास से बालक को पुलिस ने दस्तयाब किया.
Bike Rent Business: हर महीने हो रही इतनी मोटी कमाई…….’राजस्थान में खूब फल-फूल रहा ये बिज़नेस…..
40 जगह पर खंगाले CCTV कैमरे
4 घंटे में पुलिस ने करीब 40 जगह पर कई CCTV कैमरे खंगाले. जिसमें बालक दौड़ता हुआ दिखाई दिया, तो वहीं निवारू रोड पर पुलिया के पास ट्रैफिक पॉइंट पर तैनात हेड कांस्टेबल बृजमोहन शर्मा की नजर रोते हुए बालक पर पड़ी. ट्रैफिक कर्मी ने बालक को घर पहुंचने की बात कह कर अपने पास बिठा लिया .
तब तक हरमाड़ा थानाधिकारी दिलीप खदाव मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बालक को दस्तयाब कर लिया. तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली. डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया ने भी पुलिस की कार्य शैली को लेकर तारीफ की है.