बिहार पुलिस में इस्तीफों का मौसम आ गया लगता है। बिहार के सिंघम कहे जाने वाले आईपीएस शिवदीप लांडे के भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफे की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद तो यही लग रहा है। लेकिन, बड़ा सवाल है कि बिहार पुलिस शिवदीप लांडे के इस्तीफे का झटका स्वीकार करेगी या उन्हें येन-केन-प्रकारेण मना लेगी। खबर लिखे जाते समय शिवदीप लांडे ड्यूटी पर हैं। सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि दरभंगा में ड्यूटी से निकलने के पहले आईपीएस से इस्तीफा देकर निकलीं आईपीएस काम्या मिश्रा अबतक अपने आवेदन के स्वीकार होने का इंतजार कर रही हैं। उनका इस्तीफा 45 दिनों में स्वीकार नहीं हुआ है। ‘अमर उजाला’ ने उनसे इसपर बात भी की।
Health Tips: मानसून के दौरान बीमारियों और इन्फेक्शन से रहना चाहते हैं दूर!
काम्या मिश्रा लंबे अवकाश पर चली गई हैं
दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने पिछले 5 अगस्त को अपने पद इस्तीफादेने घोषणा करते हुए सरकार को पत्र लिखा था लेकिन लगभग दो महीने बाद भी राज्य सरकार के द्वारा काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर नही किया गया है। सरकार को इस्तीफा का पत्र भेजने के ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा लंबे अवकाश पर चली गई हैं। इस्तीफे का आवेदन देने उन्होंने कहा था वे अपने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा देकर अपने परिवार के साथ समय बिता रही है और वे अपना मुख्यालय से स्वीकार होने का इंतजार कर रही है।
इस्तीफा स्वीकार होने का इंतजार कर रही काम्या मिश्रा
वही अपने इस्तीफे के सम्बंध में काम्या मिश्रा ने बताया कि वे अपना इस्तीफा मुख्यालय से स्वीकार होने का इंतजार कर रही है। फिलहाल अवकाश पर रहकर अपने परिवार से समय बिता रही है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि उनके इस्तीफा से समन्धित कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया है। सरकार को अपने इस्तीफे के आवेदन देने के बाद से अवकाश पर है।
पूर्णिया आईजी कार्यालय ने लांडे के इस्तीफे की पुष्टि की
इधर, पूर्णिया आईजी कार्यालय ने आईपीएस शिवदीप लांडे के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है। आईजी लांडे ने अपने इस्तीफ का लेटर भी पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। अब देखना यह होगा कि बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से कब तक स्वीकार किया जाता है।