Explore

Search
Close this search box.

Search

October 11, 2024 1:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

IPOs This Week: 14 कंपनियां होगी लिस्ट………’23 सितंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 11 नए IPO

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IPOs This Week: 23 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में काफी ज्यादा हलचल रहेगी। इसकी वजह है कि 11 नए IPO खुलने वाले हैं। 2 इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। पहले से खुले 5 IPO में भी नए सप्ताह में पैसा लगाने का मौका होगा। जहां तक कंपनियों की लिस्टिंग की बात है तो आने वाले सप्ताह में 14 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। नए सप्ताह में कौन-कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं.

नए खुल रहे IPO

Manba Finance IPO:

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी का पब्लिक इश्यू 23 सितंबर को खुलने जा रहा है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 125 शेयर रखा गया है। इश्यू की क्लोजिंग 25 सितंबर को होगी। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 30 सितंबर को होगी। कंपनी 150.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Anupama Spoiler Alert: मीनू को बॉयफ्रेंड संग पकड़ेगी डॉली…….’अनुपमा की झूठी कसम खाएगा सागर…..

Rappid Valves (India) IPO: 30.41 करोड़ रुपये का इश्यू 23 सितंबर को खुलकर 25 सितंबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 30 सितंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर है।

WOL 3D IPO:

यह भी 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा। कंपनी 25.56 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयर NSE SME पर 30 सितंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 142-150 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।

Thinking Hats Entertainment Solutions IPO:

15.09 करोड़ रुपये के साइज वाला यह IPO 25 सितंबर को ओपन होगा। प्राइस बैंड 42-44 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग 27 सितंबर को होगी। शेयर NSE SME पर 3 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।

Unilex Colours and Chemicals IPO:

यह इश्यू भी 25 सितंबर को ओपन होगा और 27 को क्लोज होगा। शेयर NSE SME पर 3 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। 31.32 करोड़ रुपये साइज वाले इस IPO के लिए प्राइस बैंड 82-87 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।

TechEra Engineering IPO:

35.90 करोड़ रुपये के इश्यू की ओपनिंग 25 सितंबर को होगी और इसमें 27 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। शेयर NSE SME पर 3 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 75-82 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।

KRN Heat Exchanger IPO:

इश्यू 25 सितंबर को खुलने वाला है। निवेशक 209-220 रुपये के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे। लॉट साइज 65 शेयर है। IPO 27 सितंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी इस IPO से 341.95 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 3 अक्टूबर को होगी।

Forge Auto International IPO:

कंपनी 31.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू 26 सितंबर को खुलेगा और 30 सितंबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 4 अक्टूबर को होगी। प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।

Sahasra Electronics Solutions IPO:

186.16 करोड़ रुपये साइज वाला एसएमई इश्यू 26 सितंबर को खुलकर 30 सितंबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 4 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 269-283 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 400 शेयर है।

Divyadhan Recycling Industries IPO:

यह भी 26 सितंबर को ओपन होगा। कंपनी 24.17 करोड़ रुपये हासिल करना चाहती है। 60-64 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर बोली लगा सकेंगे। लॉट साइज 2000 शेयर है। IPO की क्लोजिंग 30 सितंबर को होगी। शेयर NSE SME पर 4 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।

Saj Hotels IPO:

यह इश्यू 27 सितंबर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा। इसका साइज 27.63 करोड़ रुपये है। निवेशक 65 रुपये के भाव पर और 2000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे। शेयर NSE SME पर 7 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।

पहले से खुले IPO

Kalana Ispat IPO:

32.59 करोड़ रुपये का यह इश्यू 19 सितंबर को खुला था और 23 सितंबर को बंद हो जाएगा। अभी तक यह 4.50 गुना भरा है। शेयर NSE SME पर 26 सितंबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस 66 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

Avi Ansh Textile IPO:

यह इश्यू 20 सितंबर को खुला था और 24 सितंबर को क्लोजिंग है। IPO ओवर सब्सक्राइब हो चुका है। बोली लगाने के लिए प्राइस 62 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। इश्यू का साइज 25.99 करोड़ रुपये है। शेयर NSE SME पर 27 सितंबर को लिस्ट होंगे।

Phoenix Overseas IPO:

36.03 करोड़ रुपये का यह इश्यू ओवरसब्सक्राइब हो चुका है। यह 20 सितंबर को ओपन हुआ था और 24 सितंबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 27 सितंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 61-64 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

SD Retail IPO:

यह भी 20 सितंबर को खुला था और 24 सितंबर को बंद होगा। 64.98 करोड़ रुपये का इश्यू अब तक 0.70 गुना भरा है। शेयर NSE SME पर 27 सितंबर को शुरुआत करेंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 124-131 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।

BikeWo GreenTech IPO:

24.09 करोड़ रुपये का इश्यू 24 सितंबर को बंद हो रहा है। ओपनिंग 20 सितंबर को हुई थी। शेयर NSE SME पर 27 सितंबर को लिस्ट होंगे। अब तक यह IPO 1.28 गुना भरा है। प्राइस बैंड 59-62 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

लिस्ट होने वाली कंपनियां

24 सितंबर को BSE SME पर Popular Foundations और NSE SME पर Deccan Transcon Leasing, Envirotech Systems, Pelatro, Osel Devices की लिस्टिंग होगी। मेनबोर्ड सेगमेंट में इसी तारीख को Western Carriers (India), Arkade Developers और Northern Arc Capital के शेयर BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। 25 तिसंबर को NSE SME पर Paramount Speciality Forgings की लिस्टिंग होगी। 26 सितंबर को Kalana Ispat के शेयर NSE SME पर शुरुआत करेंगे। 27 सितंबर को NSE SME पर Phoenix Overseas, Avi Ansh Textile, SD Retail और BikeWo GreenTech IPO की लिस्टिंग होगी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर