अहमदाबाद में आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले का रोमांच चरम पर है. शहर का सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों से खचाखच भरा हुआ है. पिछले तीन दिनों में यहां जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. लोग बड़ी संख्या में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंच रहे हैं.
31 मई को रिकॉर्ड 43,000 लोग पहुंचे एयरपोर्ट
31 मई को हुए एलिमिनेटर मुकाबले से पहले एयरपोर्ट पर करीब 43,000 यात्री पहुंचे. कुल 305 नियमित फ्लाइट्स और 20 चार्टर्ड विमानों ने इस दिन एयरपोर्ट पर उड़ान भरी या उतरी. आम दिनों में जहां करीब 37,000 यात्री आते हैं, वहां इस दिन रिकॉर्ड तोड़ भीड़ रही. रविवार को भी कुछ कम नहीं था – 41,300 यात्रियों की आवाजाही और 30 चार्टर्ड फ्लाइट्स ने माहौल को और गरमाया.
फाइनल से पहले ही शहर में क्रिकेट महोत्सव जैसा माहौल
सोमवार को IPL फाइनल की तैयारी में पूरा शहर डूबा रहा. शाम 6 बजे तक 40,000 से ज्यादा यात्री और 250 से अधिक उड़ानों का संचालन हुआ. साथ ही गर्मियों की छुट्टियों के कारण भी यात्री संख्या में इजाफा देखा गया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस हाई-वोल्टेज फाइनल मैच के चलते अहमदाबाद एक बार फिर क्रिकेट का बड़ा मंच बन गया है.
होटल और रेस्टोरेंट्स में जबरदस्त बिजनेस
एयरपोर्ट ही नहीं, होटल इंडस्ट्री भी आईपीएल से खूब मुनाफा कमा रही है. शहर के फाइव स्टार होटल से लेकर बजट होटलों तक में 85% से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. क्रिकेट फैंस की आमद से रेस्टोरेंट्स और स्थानीय खानपान की दुकानों में भी रौनक बढ़ गई है. बाहर से आए दर्शक खाने-पीने और घूमने-फिरने में भी खूब खर्च कर रहे हैं.
टिकटों की कालाबाजारी पर पुलिस की नजर
आईपीएल फाइनल की टिकटों की भारी डिमांड के बीच कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं. रविवार को पुलिस ने तीन लोगों को फाइनल मुकाबले की टिकटें महंगे दामों पर बेचते हुए पकड़ा. पहला मामला नरेंद्र मोदी स्टेडियम के गेट नंबर 1 के पास से आया, जहां एक युवक और युवती टिकट बेचते पकड़े गए. उनके पास 2,500 रुपये की 8 टिकटें थीं. दूसरा मामला कॉमर्स सिक्स रोड्स का था, जहां एक व्यक्ति 1,500 और 2,000 रुपये की टिकटें 5,000 और 6,000 रुपये में बेचता मिला.
गुजरात पुलिस एक्ट के तहत केस दर्ज
तीनों लोगों के खिलाफ गुजरात पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आम दर्शकों को परेशानी न हो और खेल का मजा खराब न हो.
