रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के नाम आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी भी जुड़ गई है। आईपीएल की शुरुआत से आरसीबी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे कोहली ने 18वें सीजन में जाकर खिताब का सूखा समाप्त किया। कोहली अपनी कप्तानी में जो काम नहीं कर सके, वो अब पूरा हुआ। आरसीबी के तमाम प्रशंसकों के साथ ही यह ट्रॉफी कोहली के लिए भी काफी मायने रखती है।
भावुक हो उठे कोहली
बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। अर्शदीप ने 20वें ओवर में तीन विकेट लेकर बेंगलुरु को 190 के स्कोर पर रोक दिया। उन्होंने आखिरी ओवर में शेफर्ड, क्रुणाल और भुवनेश्वर के विकेट लिए। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 184 रन ही बना सकी। आरसीबी ने यह मुकाबला छह रन से अपने नाम किया। इस तरह आरसीबी ने खिताब का सूखा समाप्त किया। कोहली के लिए यह जीत इतनी खास थी कि आरसीबी की जीत सुनिश्चित होते ही वह भावुक हो उठे और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके।
सीमित ओवर की हर ट्रॉफी जीती
कोहली भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड है। कोहली भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने टी20 विश्व, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसी आईसीसी के तीन खिताब जीते हैं। कोहली 2011 वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा थे जिसने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद 2013 और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे। इसके अलावा 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम का भी कोहली हिस्सा थे।
