Explore

Search

June 13, 2025 12:00 am

भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण हुए थे बंद……..’सीजफायर के बाद खुले देश के 32 एयरपोर्ट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। दोनों देशों के बीच सीजफायर के बावजूद सुरक्षाबल बिल्कुल सतर्क हैं। हालांकि अब सीमा पर हालात सामान्य होने के बाद कई एयरपोर्ट खोले जा चुके हैं। देश के 32 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए तत्काल प्रभाव से खोलने का आदेश दिया गया है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि 32 एयरपोर्ट 15 मई तक बंद किए गए थे, जिन्हें तत्काल प्रभाव से खोला जाएगा।

Summer Hair Care: जानिए इस्तेमाल का तरीका और फायदे…….’सिर पर हो गई हैं घमौरियां तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा……

15 मई तक बंद रखने का था आदेश

AAI की प्रेस रिलीज के अनुसार, “32 हवाई अड्डों को 15 मई 2025 की सुबह 05:29 बजे तक बंद रखने की चेतावनी दी गई थी। हालांकि, अब इन्हें तत्का प्रभाव से खोला जा रहा है।”

AAI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा –

यात्रियों से निवेदन है कि एयरलाइंस से संपर्क करके अपनी फ्लाइट चेक कर लें। अधिक जानकारी के लिए एयरलाइंस की वेबसाइट जरूर चेक करें।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट भी खुला

32 एयरपोर्ट की इस लिस्ट में चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भी शामिल है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ समेत 32 एयरपोर्ट को अब नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि विमान के समय और हाई लेवल चेकिंग के कारण उड़ान में देरी होने की संभावना है।

भारत-पाक तनाव के कारण हुए थे बंद

8 मई 2025 को पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बाद देश के कई अहम एयरपोर्ट को बंद रखने के आदेश दिए गए थे। इस लिस्ट में अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर, जम्मू, जैसलमेर और जोधपुर समेत कई हवाई अड्डों का नाम शामिल था। मगर अब AAI ने 32 एयरपोर्ट को खोलने की इजाजत दे दी है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर