Explore

Search

June 12, 2025 11:36 pm

4 जून को बैठक में मोदी कैबिनेट 11 साल की उपलब्धियों पर करेगी चर्चा……’ऑपरेशन सिंदूर, अगला रोडमैप…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने से ठीक पहले सभी केंद्रीय मंत्रियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें आगे की रणनीतिक पर चर्चा की जाएगी. मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद की ये अहम बैठक 4 जून को शाम 4:30 बजे सुषमा स्वराज भवन में आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

सूत्रों के अनुसार, बैठक में हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी विशेष चर्चा होने की संभावना है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस सैन्य अभियान को सरकार की निर्णायक नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय सुरक्षा में सशक्त योगदान के तौर पर जनता के बीच ले जाने पर बल देंगे. सभी मंत्रियों को निर्देश दिया जा सकता है कि वे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और उसके सामरिक, कूटनीतिक व मानवीय पक्षों को आमजन तक पहुंचाएं, ताकि देशभर में इसके प्रति जागरूकता और गर्व की भावना को और अधिक मजबूत किया जा सके.

Skin Care: चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाते समय ना करें ये छोटी-छोटी गलतिया……..

विशेष संपर्क अभियान शुरू करने की योजना

इस बैठक में केंद्र सरकार के पिछले 11 वर्षों की उपलब्धियों, योजनाओं और जनहितकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही आगामी दिनों में जनता के बीच जाकर सरकार की नीतियों और कार्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की योजना पर भी गहन विचार-विमर्श होगा. बैठक में पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रमुख योजनाओं जैसे उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत अभियान आदि की जमीनी रिपोर्टिंग, जनसमर्थन और लाभार्थियों से संवाद के कार्यक्रमों को तेज करने पर जोर दिया जाएगा.

सूत्रों का कहना है कि सरकार अब जनभागीदारी से जनसंपर्क की रणनीति के तहत एक विशेष संपर्क अभियान शुरू करने की योजना बना रही है, जिसमें केंद्रीय मंत्री, सांसद और बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता को केंद्र सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे.

रणनीतिक और चुनावी दृष्टिकोण से भी अहम

यह बैठक न सिर्फ सरकारी प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिहाज से बल्कि आगामी चुनावी तैयारियों की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. 2025-26 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, ऐसे में यह बैठक सरकार की जनसंपर्क नीति और राजनीतिक संदेश तय करने में भी भूमिका निभा सकती है. कुल मिलाकर 4 जून को होने वाली यह बैठक मोदी सरकार की तीसरी पारी के पहले वर्ष की समीक्षा, सामरिक उपलब्धियों के प्रचार और आगामी रोडमैप के निर्धारण की दृष्टि से अहम मानी जा रही है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर