आईपीएल 2025 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स की टीम से हुई. दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने आईं. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी जुझारू भावना का शानदार प्रदर्शन किया. दरअसल, इस मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर को चोट का सामना करना पड़ा था. लेकिन प्लेऑफ की रेस को देखते हुए ये मैच पंजाब के लिए काफी अहम था. ऐसे में श्रेयस अय्यर ने चोट की परवाह ना करते हुए मुकाबला खेलने का फैसला किया और टीम के लिए अहम रन भी बनाए.
चोट के बावजूद अय्यर ने खेला मैच
मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान अय्यर की तर्जनी उंगली में गहरी चोट लग गई थी. इसके बावजूद उन्होंने राजस्थान की टीम के खिलाफ खेलने का फैसला किया. वे टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो उनकी उंगली पर भारी पट्टियां बंधी हुई थीं. चोट की गंभीरता को देखते हुए कई लोग उम्मीद कर रहे थे कि शायद अय्यर इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बल्लेबाजी न करें, लेकिन कप्तान ने न केवल मैदान पर उतरने का फैसला किया, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए स्कोर में अहम योगदान दिया.
किनको इसका ज्यादा खतरा……..’माइग्रेन के शुरुआती लक्षण क्या हैं…….
श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में 25 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल रहे. गर्मी और चोट के दबाव के बीच उन्होंने कुछ शानदार शॉट्स खेले, जिसने पंजाब किंग्स को शुरुआती झटको से उभारा. जब वह बल्लेबाजी करने उतरे थे तो पंजाब की टीम ने 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. उन्होंने इसके बाद नेहल वढेरा के साथ मिलकर एक अहम साझेदारी भी की. जिसके चलते पंजाब की टीम 200+ रन बनाने में कामयाब रही.
पंजाब किंग्स ने बनाए 219 रन
पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो सही साबित हुआ. पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. नेहल वढेरा ने इस पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए, उनके बल्ले से 37 गेंदों पर 70 रन निकले, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. वहीं, शशांक सिंह 30 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे. प्रभसिमरन सिंह और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 21-21 रनों का योगदान दिया.
