इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया एक बड़ी मुश्किल में फंसती हुई दिखाई दे रही है. युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टेस्ट टीम में कई बल्लेबाज ऐसे हैं जिनके बल्लेबाजी पोजिशन को लेकर टीम मैनजमेंट उलझन में फंस गई है. अगर इनके बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल होता है तो उनके प्रदर्शन पर इसका असर पड़ सकता है. ऐसे ही दो खिलाड़ियों के चक्रव्यूह में भारतीय टीम फंस चुकी है. जिससे निकलना उसके लिए काफी मुश्किल लग रहा है. अगर वो IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को उसके फेवरेट पोजिशन में बल्लेबाजी करने के लिए भेजता है तो घरेलू में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी हो जाएगी.
तो इन 5 होममेड उबटन को करें ट्राई……’डार्क स्पॉट्स से चेहरा नजर आता है खराब……
सुदर्शन और अभिमन्यु के बीच फंसी टीम इंडिया
टेस्ट टीम में शामिल किए गए अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में ओपनिंग करते हैं जबकि साई सुदर्शन नंबर तीन पर खेलते हैं.साई सुदर्शन इस समय IPL 2025 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 13 मैचों में 638 रन बनाए हैं. जबकि तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए उन्होंने 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.93 की औसत से 1957 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है.
फर्स्ट क्लास में 27 शतक लगा चुके हैं अभिमन्यु
वहीं अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें इंडिया ए टीम की कमान भी सौंपी गई है. अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल की ओर से खेलते हैं. उन्होंने अब तक 101 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसमें 48.87 की औसत से 7,674 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 29 अर्द्धशतक शामिल हैं.
अब ऐसे में अगर अभिमन्यु ईश्वरन की जगह साई सुदर्शन को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो यह घरेलू क्रिकेट के लिए तौहीन की बात होगी, क्योंकि अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर ओपनिंग करने का मौका नहीं मिलेगा, ऐसे में वो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं, लेकिन उन्हें साई सुदर्शन से कड़ी टक्कर मिल रही है.
गिल भी करते हैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी
टेस्ट क्रिकेट में नए कप्तान शुभमन गिल भी नंबर तीन पर खेलते हैं. अगर यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करते हैं तो शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं. हालांकि पूर्व क्रिकेटर उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी करने की सलाह दे रहे हैं, जिस जगह पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते थे.
अगर शुभमन गिल नंबर चार पर बैटिंग करने के उतरते हैं तो साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन से कोई एक तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ सकता है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल अभी भी वही है कि ये बल्लेबाज कौन होगा?
