Explore

Search

June 23, 2025 2:10 am

रूस ने परमाणु हमला किया तो खत्म हो जाएंगे ये देश! क्या यूक्रेन की एक गलती बन जाएगी तीसरे विश्व युद्ध का कारण…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से छिड़ी जंग निर्णायक मोड़ पर आ खड़ी हुई है. यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. यूक्रेन ने ड्रोन की मदद से रूस के पांच एयरबेसों को निशाना बनाया. दावा किया जा रहा है कि इस हमले में रूस के 40 बॉम्बर विमानों को नुकसान पहुंचा है. यूक्रेन इस हमले की प्लानिंग बीते एक साल से कर रहा था और उसने एक ट्रक की मदद से रूस के 2000 किलोमीटर अंदर तक ये ड्रोन पहुंचाए थे.

यूक्रेन के इस भीषण हमले के बाद दुनिया की नजरें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर हैं. माना जा रहा है कि इस हमले के जवाब में पुतिन कुछ बड़ा कर सकते हैं, जिसमें न्यूक्लियर वॉर भी शामिल है. दरअसल, पुतिन काफी लंबे समय से यूक्रेन व उसके समर्थक देशों को परमाणु हमले की चेतावनी देते रहे हैं, इतना ही नहीं उन्होंने लंबे समय से अपने परमाणु हथियारों को हाई-अलर्ट पर भी रखा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि यूक्रेन की एक गलती कैसे तीसरे विश्व युद्ध का कारण बन सकती है. अगर रूस परमाणु हमला करता है तो इसके परिणाम कितने भयानक होंगे और यूक्रेन के अलावा कौन-कौन से देश इसकी चपेट में आ सकते हैं.

इतने करोड़ में डील हुई फाइनल! प्रभास को छोड़ अल्लू अर्जुन की फिल्म में सेट हो गईं दीपिका पादुकोण……

क्या यूक्रेन ने कर दी गलती?
यूक्रेन ने रूस पर हमला ऐसे समय पर किया है, जब राष्ट्रपति पुतिन की ओर से सीजफायर के संकेत दिए जा रहे थे. इतना ही नहीं रूस का एक प्रतिनिधि मंडल हमले से ठीक पहले संघर्ष विराम पर चर्चा के लिए इस्तांबुल पहुंचा था. ऐसे में यूक्रेन की ओर से किए गए इस हमले को बड़ी गलती माना जा रहा है और इसे द्वितीय विश्व युद्ध के समय हुए पर्ल हार्बर हमले से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल, द्वितीय विश्व युद्ध के समय जापान ने अमेरिका के पर्ल हार्बर बंदरगाह पर सैन्य हमला किया था, जिसमें अमेरिका को बड़ा नुकसान हुआ. इस हमले के बाद ही अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध में कूद पड़ा था और उसने जापान पर परमाणु बम गिराए थे.
रूस ने परमाणु हमला किया तो?
यूक्रेन के हमले के जवाब में रूस क्या प्रतिक्रिया देता है, यह देखने वाला होगा. दरअसल, रूस दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु शक्ति संपन्न देश है और उसके पास दुनिया के सबसे शक्तिशाली परमाणु हथियार भी हैं. ऐसे में अगर रूस परमाणु हमला करता है तो इसके बहुत ही विनाशकारी परिणाम होंगे, जिसमें यूक्रेन के कई हिस्सों से लेकर दूसरे देशों तक तबाही मच सकती है. हालांकि, यह रूस पर निर्भर करेगा कि वह यूक्रेन के खिलाफ किन परमाणु हथियारों का उपयोग करता है. दरअसल, ऐसे समय में टैक्टिकल न्यूक्लियर हथियारों का उपयोग सबसे बेहतर ऑप्शन होता है.
इन देशों में भी मच सकती है तबाही
रूस अगर यूक्रेन पर परमाणु हमला करता है तो उसके रेडिएशन का असर दूसरे देशों तक भी पहुंच सकता है. इसका सबसे ज्यादा असर यूक्रेन के पड़ोसी देशों में देखने को मिल सकता है, जिसमें पोलैंड, हंगरी, रोमानिया, और मोल्दोवा शामिल हैं. इसके अलावा कुछ यूरोपीय देश जैसे जर्मनी, फ्रांस, इटली भी प्रभावित हो सकता है.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर