दौसा। सिंकन्दरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम गागदवाड़ी में 28 जुलाई रविवार को निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन होने जा रहा हैं जिसमे सवाई मानसिंह अस्पताल,जयपुर के विशेषज्ञों द्वारा समस्त बीमारियों का इलाज किया जायेगा।
शिविर संयोजक मोती लाल महर ने बताया कि शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है, इस दौरान शिविर में सवाई मानसिंह अस्पताल के डाक्टर्स अपनी सेवाए देंगे जिनमे एसएमएस के सह आचार्य न्यूरो सर्जरी बी. एल. बैरवा,वरिष्ठ प्रोफेसर मेडिसिन आर के भीमवाल सहित अन्य बिमारियों के भी डाक्टर्स मौजूद रहेंगे। इस दौरान आने वाले मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ- साथ दवाई व आवश्यक जांचे भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
Author: Banwari Chandwada
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप