प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त संकटमोचन हनुमान जी का जन्मोत्सव आज मनाया जाएगा। बड़े हनुमान जी, रामबाग हनुमान जी, हनुमत निकेतन सहित समस्त हनुमान मंदिरों में दर्शन-पूजन की विशेष तैयारी की गई है।ज्योतिर्विद आचार्य देवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार मंगलवार को चैत्र शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि है। सुबह 5.07 बजे से सुबह 6.43 बजे मेघ लग्न रहेगी। उक्त लग्न में हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया ज्यादा श्रेष्ठ रहेगा। जो चित्रा नक्षत्र से पर्व का मान बढ़ गया है। हनुमत उपासना व सूर्यास्त के बाद घर के द्वार पर चौमुखा दीपक जलाने से समस्त कष्ट दूर होंगे।
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
अर्पित करें तुलसी की माला
पाराशर ज्योतिष संस्थान के निदेशक आचार्य विद्याकांत पांडेय के अनुसार हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए सर्पित भाव से पूजन करना चाहिए। उन्हें तुलसी की माला, चना, गुड़, बेसन का लड्डू, चमेली का तेल, सिंदूर, लाल लंगोटा व जनेऊ अर्पित करना चाहिए। भगवा अथवा लाल वस्त्र धारण करके देशी घी का दीपक जलाकर प्राचीन हनुमान मंदिर में ”ऊं हं हनुमते नम:” का 108 बार जप करना पुण्यकारी होता है।
बड़े हनुमान जी का होगा महाभिषेक
हनुमान जी के जन्मोत्सव पर बांध स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर में महाभिषेक होगा। सुबह 10 बजे हनुमान जी का पूजन और महाभिषेक के साथ छप्पन भोग अर्पित करके महाआरती की जाएगी। 51 ब्राह्मण और आचार्यों की ओर से हनुमान जी का महाश्रृंगार किया जाएगा।
श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के महंत बलबीर गिरि के अनुसार 108 लीटर दूध, 31 लीटर दही, 11 किलो गो घी, 11 किलो शहद, 11 किलो रस और 51 किलो पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा।