जयपुर। अजमेर को राज्य सरकार ने राइजिंग राजस्थान समिट में निवेश प्रोत्साहन के लिए माकड़वाली गांव में आईटी पार्क भूमि आवंटन प्रस्ताव को मंजूदी दे दी है। यह पार्क 12.95 हैक्टेयर में बनेगा और इससे शहर में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर राज्य सरकार ने बजट में अजमेर के लिए आईटी पार्क की घोषणा की थी। अजमेर विकास प्राधिकरण ने आईटी पार्क के लिए माकड़वाली गांव के खसरा नम्बर 964 में 12.95 हैक्टेयर भूमि नगरीय विकास विभाग को भेजी।
Banana Benefits: जानिए कैसे……’क्या सर्दी में केला खाना सेहत के लिए फायदेमंद है…..
प्रदेश का पहला आईटी पार्क, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
राज्य सरकार ने इसी माह के द्वितीय सप्ताह में जयपुर में होने वाली राइजिंग राजस्थान समिट से पहले अजमेर के आईटी पार्क के भूमि आवंटन को मंजूरी दे दी है। इससे राइजिंग राजस्थान में आने वाली आईटी कंपनियों से अजमेर आईटी पार्क के लिए निवेश प्रस्ताव लेना आसान हो जाएगा। गौरतलब है कि अजमेर आईटी पार्क में देश की नामी कंपनियों के डाटा सेन्टर, कॉल सेन्टर व कॉर्पोरेट ऑफिस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अजमेर में भी युवाओं के लिए आईटी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे। इसके साथ ही यहां होटल इंडस्ट्री, हॉस्टल, रेस्टोरेंट, ऑटो, निर्माण व इससे जुड़े रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे। अजमेर के आईटी पार्क को सर्व सुविधाओं से लैस बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।