Explore

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 6:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें आज का ताजा भाव

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली: Gold-Silver Price Update: प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट (US Inflation Report) से पहले सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rate Today) में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इंटरनेशनल मार्केट में 0409 GMT तक, हाजिर सोना (Spot Gold ) 0.1% बढ़कर 2,334.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अमेरिकी सोना वायदा (US Gold Futures) 0.2% बढ़कर 2,346.70 डॉलर पर पहुंच गया.

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188

हालांकि मिडिल ईस्ट में संकट (Middle East Crisis) के बड़े पैमाने पर बढ़ने की चिंता कम होने से इस सप्ताह के दौरान सोने की कीमतों में 2.3% की गिरावट आई, जो दिसंबर की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट थी. सोने की कीमतें 12 अप्रैल के 2,431.29 डॉलर के उच्चतम स्तर से लगभग 100 डॉलर गिर गई. वहीं,  स्पॉट चांदी  0.2% बढ़कर 27.49 डॉलर प्रति औंस हो गई.

सोना सस्ता कब होगा?

ऐसे में सोने में निवेश (Gold Investment) करने वाले इस बात का इंतजार कर रह हैं कि सोना कब सस्ता होगा (Sona Sasta Kb Hoga)? क्या इस उतार-चढ़ाव के बाद आने वाले समय में फिर सोने का भाव गिरने वाला है? न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में दिसंबर के बाद से सोने की कीमतों (Gold Become Cheaper) में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आने वाली है.

MCX पर क्या है सोने के रेट

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में तेजी देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 71212.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 2:40 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना (Gold Prices) 503.00 रुपये 0.71% की  बढ़त के साथ 71717.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

कितनी अमीर हैं गौतम अडानी की पत्नी? जानें नेटवर्थ और लाइफस्टाइल

चांदी 500 रुपये रुपये प्रतिकिलो महंगी

अगर चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 80819.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 2:40 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 546.00 रुपये यानी 0.68% बढ़कर 79815.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है बता दें कि इस महीने भारत में अब तक सोने की कीमतें 5% बढ़ी हैं. इससे पहले मार्च में सोने के भाव में  8% की बढ़त दर्ज हुई थी.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर