Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 9:49 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Delhi NCR Weather: कई जगह जाम, सड़कें-अंडरपास जलमग्न…….’दिल्ली-नोएडा समेत NCR में रातभर हुई बारिश…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में रातभर झमाझम बारिश देखने को मिला है। कई जगहों पर मूसलाधार बारिश देखने को मिली है। इससे सड़कें और अंडरपास जलमग्न हो गए हैं। सुबह जब लोग सोकर उठे तो कई जगहों पर पानी भर दिखा। भारी बारिश के कारण सड़कें लबालब हैं, जलभराव की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त है। मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट घोषित किया है। दिन में हल्की से मध्यम श्रेणी की बारिश हो सकती है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। पारा सामान्य से 4 डिग्री तक नीचे चला गया।

निचले इलाकों में भरा पानी

बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है। दिल्ली में मिंटो ब्रिज, महरौली से बदरपुर रोड और सफदरगंज इन्क्लेव, ग्रेटर कैलाश, जनकपुरी आदि इलाकों में जलभराव देखने को मिला है। बारिश के कराण इंडिया गेट, धौलाकुंआ, नेहरू प्लेस, चिराग दिल्ली आदि इलाकों में जाम देखने को मिला। कई अंडरपास में भारी भरने के कारण गाड़ियों की रफ्तार सुस्त हो गई।

Eye Health Tips: मोतियाबिंद का खतरा भी होगा कम……..’सफेद प्याज के रस से आंखों को मिलेंगे जबरदस्त फायदे….

बता दें कि बुधवार को भी हल्की बारिश देखने को मिली थी। इसके बाद अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है। बारिश के बाद तापमान कम हो गया है। ठंडी हवाओं की वजह से मौसम सुहावना हो गया। दिन में हल्की से मध्यम श्रेणी की बारिश हो सकती है।

10 साल का टूटा रिकॉर्ड

मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार और शनिवार को भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल सकती है। सितंबर की शुरुआत में एक बार फिर बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। 10 साल बाद अगस्त में बारिश ने 300 एमएम का कोटा पार कर लिया है। इस बार अगस्त में 28 में से 24 दिन बारिश हुई है। अभी तक कुल 301.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है जिसमें 107.6 एमएम बारिश सिर्फ एक ही दिन 1 अगस्त को रिकॉर्ड की गई थी। स्काईमेट के अनुसार 30 अगस्त से 1 सितंबर 2024 के बीच अगर मॉनसूनी बारिश होती है तो वह काफी कम होगी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर