Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 7:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उदयपुर में थाईलैंड की युवती को गोली मारने का मामला साफ, चार आरोपी गिरफ्तार, हदें पार हुई तो हो गया ‘खेला’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उदयपुर में थाईलैंड की 24 साल की लड़की को गोली मारने का बहुचर्चित मामला पूरी तरह साफ हो गया है. यह युवती टूरिस्ट वीजा पर जरूर उदयपुर आई थी लेकिन यह टूरिस्ट नहीं थी बल्कि एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़ी हुई थी. उदयपुर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी सिरोही जिले का हिस्ट्रीशीटर है. उसी ने बंद कमरे में शराब के नशे में युवती को गोली मारी थी.

थाईलैंड की यह युवती राजस्थान में और भी कई युवकों के संपर्क में रही है. चित्रकूट नगर इलाके में स्थित होटल रत्नम में शनिवार देर रात करीब 1:14 बजे पर पहुंची इस लड़की के साथ कमरा नंबर 104 में मौजूद चार युवकों ने शराब पार्टी की. इस दौरान सिरोही जिले के रहने वाले राहुल गुर्जर ने शराब के नशे में लड़की से छेड़छाड़ कर दी. लड़की को यह नागवार गुजरा और उसने राहुल को नाखून से नोंच लिया. फिर दांतों से काट लिया.

‘व्हाय डिड यू शूट मी’
इससे शराब के नशे में धुत्त राहुल आक्रोशित हो गया. उसने अलमारी में रखी देसी पिस्टल से लड़की को गोली मार दी. गोली की आवाज पूरे होटल में गूंज गई. गोली लगते ही लड़की चिल्लाई ‘व्हाय डिड यू शूट मी’. उसके बाद का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. उसमें युवक इस विदेशी लड़की को गोद में उठाकर सीढ़ियों से नीचे उतर रहे हैं. वहीं एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में निजी चिकित्सालय के बाहर स्ट्रेचर पर लड़की को छोड़कर फरार होते हुए नजर आ रहे हैं.

गुजरात भाग गए थे चारों लड़के
इस घटना को अंजाम देने के बाद चारों युवक गुजरात भाग गए. सुखेर थाना पुलिस और जिला पुलिस विशेष टीम ने चारों लड़कों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. इन युवकों में राहुल गुर्जर, ध्रुव सुहालका, अक्षय खूबचंदानी, और महिम चौधरी शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से पुलिस ने कार भी बरामद कर ली है. दूसरी तरफ पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह लड़की थाईलैंड से भारत कब आई थी? वह उदयपुर सहित अन्य जगहों पर किन-किन लोगों के संपर्क में रही है.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर