Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 6:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Budget Trip: जानिए 3 शानदार जगहें…….’5 हजार में दोस्तों या पार्टनर के साथ जयपुर से बेस्ट घूमने का प्लान…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Budget Trip: यदि आप कम बजट में एक यादगार सफर का प्लान बना रहे हैं, तो जयपुर से मात्र 5 हजार रुपये में कुछ खास जगहों पर घूम सकते हैं। इस सफर में आप आगरा, मथुरा-वृंदावन और अजमेर-पुष्कर जा सकते हैं। ये जगहें न केवल सुंदरता और आकर्षण से भरी हैं, बल्कि आपके बजट में भी पूरी तरह से फिट बैठेंगी। चलिए जानते हैं कैसे इस प्लान को अच्छे से बनाया जा सकता है।

BB18: 22 दिन में ही खत्म हुआ सलमान खान के शो से सफर………’400 जोड़ी कपड़े लेकर ‘बिग बॉस 18’ में पहुंचीं थीं नायरा बनर्जी…….

1. जयपुर से आगरा 

अगर आपको दोस्त या पार्टनर के साथ मात्र 5 हजार में ट्रिप (Budget Trip) पूरा करना हैं, तो आप आगरा जाने का प्लान बना सकते हैं। आगरा, ताजमहल के लिए विश्व प्रसिद्ध है। जयपुर से लगभग 240 किलोमीटर दूर स्थित यह शहर 4-5 घंटे में पहुंचा जा सकता है। यहां पहुंचने के लिए आप बस या ट्रेन से सफर कर सकते हैं, जिसका किराया 300-500 रुपये के बीच होगा। अगर खुद की गाड़ी से सफर करना चाहते है, तो पेट्रोल का खर्च लगभग 2000-2500 रुपये आएगा। आपको आगरा में बजट होटल 1000-1200 रुपये में मिल सकता है, साथ ही खाने का लगभग 500 रुपये के आसपास आएगा। आप आगरा में ताजमहल के अलावा, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

2. जयपुर से मथुरा-वृंदावन 

जयपुर वालों के लिए सबसे पास मथुरा-वृंदावन भी है। यहां आप मात्र 5 हजार में अपने दोस्त या पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान (Budget Trip) कर सकते हैं। भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और वृंदावन में हर जगह आपको भक्तिभाव देखने को मिलेगा। जयपुर से करीब 220 किलोमीटर दूर मथुरा 4-5 घंटे का रास्ता है। यहां बस या ट्रेन से जाने का खर्च लगभग 400-500 रुपये होगा। अपनी गाड़ी से जाने पर पेट्रोल खर्च लगभग 2000 -3000 रुपये तक आएगा। मथुरा में बजट होटल 800-1200 रुपये में आपको आसानी से मिल सकती है, और खाने का खर्च लगभग 500 होगा। मथुरा-वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि और प्रेम मंदिर जैसे आकर्षक जगहें आपके सफर में चार चांद लगा देंगे।

3. जयपुर से अजमेर-पुष्कर

जयपुर वालों के लिए सबसे नजदीक में अजमेर और पुष्कर घूमने के लिए बेस्ट जगह है। अजमेर-पुष्कर धार्मिकता और शांति के लिए मशहूर हैं। जयपुर से अजमेर 130 किलोमीटर दूर है और यहां आप 2-3 घंटे में कार या बस से पहुंच सकते हैं। अजमेर से पुष्कर की दूरी मात्र 15 किलोमीटर है। जयपुर से अजमेर का बस या ट्रेन टिकट 200-300 रुपये में आराम से आपको मिल सकता है। अगर आप खुद की कार या बाइक से जाते है, तो खर्च लगभग 1500 रुपये आएगा। आपको यहां होटल 1000-1300 रुपये में आराम से मिल सकता है और खाने का खर्च लगभग 400 रुपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति रहेगा। आप अजमेर की दरगाह शरीफ और पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर में ऊँट की सवारी और रंग-बिरंगे बाजारों का आनंद भी ले सकते हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर