केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध स्कूलों के प्रतिभावान छात्रों यानी टाॅपर्स के लिए खुशखबरी है. सीबीएसई के प्रतिभावान छात्र अब हांगकांग यूनिवर्सिटी से मुफ्त में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. हांगकांग यूनिवर्सिटी ने सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के प्रतिभावान छात्रों को फुल राइड स्काॅलरशिप देने की घोषणा की है. इसकी जानकारी सीबीएसई ने अपने संबद्ध स्कूलों को दी है, जिसके तहत स्कूलों से कहा गया है कि वह प्रतिभावान छात्रों को इस संबंध में सूचित करें.
सीबीएसई 12वीं में करना होगा बेहतर प्रदर्शन
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की तरफ से हांगकांग यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रतिभावान छात्रों को दी जा रही स्कॉलरशिप कीजानकारी संबद्ध स्कूलों को दी है. इस स्कॉलरशिप के मानकों के अनुसार 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को हांगकांग यूनिवर्सिटी की तरफ से ग्रेजुएशन में दाखिला के लिए ये स्काॅलरशिप दी जाएगी.
सीबीएसई ने देशभर के संबद्ध स्कूलों से ये जानकारी साझा करते हुए कहा है कि स्कॉलरशिप के बारे में अधिक से अधिक छात्रों को बताया जाए, जिससे इसका लाभ बड़ी संख्या में प्रतिभावान छात्र उठा सकें.
क्यूएस में हांगकांग यूनिवर्सिटी को 17वीं रैंकिंग
हांगकांग यूनिवर्सिटी दुनिया की शीर्ष और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में शुमार है. हांगकांग यूनिवर्सिटी की वर्ल्ड रैंकिंग की बात करें तो लंदन स्थित क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) ने साल 2025 में 17वीं वर्ल्ड रैंकिंग से नवाजा है. 13 मार्च 2025 को क्यूएस रैंकिंग जारी की गई थी. यानी हांगकांग यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन छात्रों के करियर को नया मुकाम दे सकता है, जिससे भविष्य में इंटरनेशनल स्तर पर छात्रों के करियर की राह आसान हाेगी.
हांगकांग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अधिक जानकारी
हांगकांग यूनिवर्सिटी सीबीएसई के टॉपर्स यानी होनहार छात्रों को फुल राइड स्कॉलरशिप देने जा रहा है, जिसके तहत सीबीएसई 12वीं में टाॅप करने वाले छात्रों को ग्रेजुएशन की शिक्षा मुफ्त में मिलेगी. हालांकि सीबीएसई ने टॉपर्स के मानक क्या हैं, हांगकांग यूनिवर्सिटी की तरफ से क्या सभी मद की फीस माफ की जा रही है, इस संबंध में विस्तार से जानकारी नहीं दी है. सीबीएसई ने इसको लेकर स्पष्ट किया है कि स्कॉलरशिप के इच्छुक छात्र हांगकांग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
