Explore

Search

October 9, 2025 1:38 am

बीजेपी बोली- AAP ने आज फिर झूठ बोला……..’दिल्ली में पानी के गलत बिल होंगे माफ़’, चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने कहा कि AAP की सरकार बनने पर पानी के सभी ग़लत बिल माफ कर दिए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार फ्री पानी उपलब्ध करा रही है, 20000 लीटर पानी फ्री मिलता है, जब से में जेल गया तो पता नहीं इन्होंने (बीजेपी) क्या-क्या किया, दिल्लीवालों के लाखों रुपए के पानी के बिल आने लगे. उन्होंने कहा कि फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर जिन लोगों के पानी के गलत बिल आए हुए हैं, उन्हें भरने की जरूरत नहीं हैं, चुनाव के बाद उनके गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे. यह मेरा सभी लोगों से वादा है, यह मेरी गारंटी है.

दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस को सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जनता ने ही कांग्रेस पार्टी को सीरियस लेना बंद कर दिया है.

सोनू सूद: बताई वजह क्‍यों किया इनकार……..’सोनू सूद का खुलासा- मुझे मुख्‍यमंत्री, उपमुख्‍यमंत्री बनने का मिला ऑफर……

केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं के दिल्ली में प्रदर्शन को लेकर कहा कि पंजाब की सभी महिलाएं आम आदमी पार्टी के साथ हैं, उन्हें हम पर भरोसा है. ये कांग्रेस और बीजेपी वालों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस और बीजेपी को औपचारिक रूप से ऐलान कर देना चाहिए कि वो मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. ये चोरी छिपे, पीठ पीछे एकसाथ अलायंस करना ठीक नहीं है.

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अभी तक बीजेपी के पास ने तो सीएम चेहरा है, ना ही कोई नैरेटिव है, ना ही दिल्ली को लेकर कोई विजन है कि वो क्या करेंगे. 10 साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया. बीजेपी सिर्फ आम आदमी पार्टी को गाली देकर चुनाव जीतना चाहती है. हम लोगों को बता रहे है कि हमने पिछले 10 साल में ये काम किए, आने वाले 5 साल में ये काम करेंगे, हमें हमारे काम के आधार पर वोट दो. जबकि बीजेपी कह रही है कि हमने 10 साल में AAP को गालियां दी हैं, आने वाले 5 साल में और गालियां देंगे. अब जनता को तय करना है कि काम के नाम पर वोट दे या गालियों के नाम पर.

केजरीवाल के ऐलान पर बीजेपी का पलटवार

केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिल्ली के पूर्व सीएम पर तीखा हमला किया. सचदेवा ने कहा कि आज फिर से केजरीवाल ने झूठ बोला है. दिल्ली में पानी आता ही नहीं है और आता भी है तो गंदा. जनकपुरी के एक परिवार का पानी का बिल 10 लाख रुपए आया है, एमसीडी चुनाव से पहले भी ये घोषणा की थी कि कोई पानी का बिल न भरे, इसे माफ किया जाएगा, लेकिन अभी तक बिल माफ नहीं किए गए. आज कोई चुनाव आचार संहित नहीं लगी है, तो क्यों आप ये बोल रहे हो कि चुनाव के बाद गलत बिल माफ करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल टैंकर माफिया के साथ मिले हुए हैं. अगर सरकार आपकी है, तो आज ही बिल माफ करो.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर