Explore

Search

June 13, 2025 12:29 am

BJP बोली- मोदी ने संभव कर दिखाया…….’भारत बना चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. यह सब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की वजह से संभव हो पाया है. प्रधानमंत्री मोदी के विजन के तहत भारत की अर्थव्यवस्था पिछले 11 वर्षों में सभी पहलुओं पर मजबूत हुई है. वैश्विक अनिश्चितता के समय में भारत एक चमकता हुआ स्थान बनकर उभर रहा है.

उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. भाजपा नेता का कहना है कि बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में सबसे बड़े भागीदार देश की महिलाएं, युवा, गरीब वर्ग और छोटे इंटरप्रिन्योर हैं. इनके सहयोग के बिना देश की अर्थव्यवस्था को यहां तक ला पाना संभव नहीं था.

तो इन 5 होममेड उबटन को करें ट्राई……’डार्क स्पॉट्स से चेहरा नजर आता है खराब……

विकसित भारत 2047 की ओर से बढ़ता एक कदम

प्रदीप भंडारी ने भारत की अर्थव्यवस्था लेकर कहा कि यह विकसित भारत 2047 के संकल्प की ओर बढ़ते हुए कदम हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत की इकोनॉमी 4 ट्रिलियन डॉलर है. कुछ ही वर्षों में भारत जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.’

कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जो पिछले 70 सालों में नहीं कर पाई वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने केवल 11 सालों में कर दिखाया. उन्होने अपने बयान में कहा कि भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि 11 साल पहले जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, तब हमारी इकोनॉमी ‘फ्रेजाइल 5’ में थी. हम दुनिया की टॉप 10 अर्थव्यवस्था में भी नहीं थे. यह सब मोदी के नेतृत्व की वजह से संभव हो पाया है.

दरअसल, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने जानकारी दी कि भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आज हम 4,000 अरब डॉलर की इकोनॉमी हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुब्रह्मण्यम ने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था जापान से बड़ी है. अब हमसे आगे अमेरिका, चीन और जर्मनी हैं. अगर हम इसी तरह आगे बढ़ते हैं तो 2.5 साल में जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर