Explore

Search
Close this search box.

Search

October 16, 2024 7:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

Bank FD Scheme: 300 दिन के टेन्योर पर मिल रहा 7.80% रिटर्न, 30 सितंबर तक उठायें लाभ……..’सरकारी बैंक की खास FD स्कीम……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bank FD Scheme: फिक्स्ड डिपॉजिट को बचत के लिए बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। कई बैंक  अपने ग्राहकों को स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर करते हैं। जिस पर सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। पब्लिक सेक्टर का इंडियन बैंक भी अपनी खास एफडी स्कीम चला रहा है,  जिसका नाम “IND Supreme 300 Days” है।

इंड सुप्रीम 300 दे  एफडी स्कीम के तहत सामान्य नागरिकों को 7.05% ब्याज 300 दिनों के टेन्योर पर मिलता हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.80% रिटर्न मिलता है।

सस्ता होगा Health और Life Insurance! आज मिलेगी खुशखबरी…….

5 हजार रुपये से निवेश शुरू 

एफडी स्कीम में कम से कम 5000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। इनवेस्टमेंट की अधिकतम सीमा 3 करोड़ रुपये से कम होनी चाहिए। इच्छुक ग्राहक 30 सितंबर 2024 तक इसका लाभ उठा सकते हैं।   1 जुलाई 2024 को ही बंद होने वाली थी। लेकिन डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है।

400 दिनों के एफडी स्कीम पर भी बैंक दे रहा आकर्षक रिटर्न

बैंक “IND SUPER 400 Days” नाम की एक और स्कीम चला रहा है। जो 30 सितंबर को बंद हो जाएंगे। स्कीम के तहत सामान्य नागरिकों को 400 दिनों के टेन्योर पर  7.25 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजन को 8% ब्याज मिलता है। न्यूनतम 10000 रुपये और  अधिकतम 3 करोड़ रुपये से कम राशि निवेश कर सकते हैं।

सामान्य एफडी पर मिल रहा इतना रिटर्न 

बैंक अपने सामान्य एफडी पर वर्तमान में 3 करोड रुपये से कम के एफडी पर सामान्य नागरिकों को अधिकतम  7 पॉइंट 10% तक ब्याज ऑफर कर रहा है।  1 साल के डिपॉजिट पर 6.10% ब्याज मिल रहा है। वहीं 1 साल अधिक और 2 साल से कम के टेन्योर पर 7.10%, 5 साल के एफडी पर 6. 25%, 3 साल अधिक और 5 साल से कम के एफडी पर 6. 25% और 5 साल से अधिक के एफडी पर 6.10% ब्याज ऑफर कर रहा है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर