रेनवाल मांजी उपतहसील के ग्राम पंचायत मोहब्बतपुरा के कौशल्या दास की बावड़ी में मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के द्वारा आयुर्वेद के उपनिदेशक डा० पप्पू लाल मीणा के निर्देश में योग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया | आयुर्वेद वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा० लक्ष्मीकान्त शर्मा ने बताया 21 जून को योगदिवस में अधिक से अधिक संख्या में आकर शरीर और मन को स्वस्थ रखे,
आखिर ऐसा क्या हो गया था……’इस एक्ट्रेस के चक्कर में भिड़ गए थे सनी देओल और अक्षय कुमार!
योग प्रशिक्षकों द्वारा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर कौशल्या दास की बावड़ी में स्लोगन योगा एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के तहत 30 दिवसीय काउंट डाउन योगाभ्यास निरंतर कराया जा रहा है| रैली में आयुर्वेद नर्स सुमन पारीक, योग प्रशिक्षक रामपाल चौधरी महिला योग प्रशिक्षक सरस्वती शर्मा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और समाजसेवी रतन लाल बागड़ा मदन लाल शर्मा, कमलेश शर्मा छोटीलाल शर्मा, जितेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे
