Explore

Search
Close this search box.

Search

December 15, 2024 3:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

Auto Sweep Service: फिर अकाउंट पर मिलने लगेगा 3 गुना ब्याज! कोई नहीं बताएगा केवल बैंक में जाकर कहें ये बात……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एक ओर जहां बैंक एफडी समेत अन्य सेविंग अकाउंट्स पर जोरदार ब्याज मिलता है, तो वहीं आमतौर पर बैंक डिपॉजिट पर बेहद कम ब्याज मिलता है, लेकिन आप अपने सेविंग अकाउंट (Saving Account) या करंट अकाउंट (Current Account) पर FD की तरह ज्यादा इंटरेस्ट पा सकते हैं. दरअसल, हर Bank अपने ग्राहकों को ऑटो स्वीप सर्विस (Auto Sweep Service) देती है, जिसके बारे में तमाम लोगों को जानकारी तक नहीं होती. इसके जरिए आप अपने अकाउंट पर तीन गुना तक ज्यादा ब्याज पा सकते हैं. आपको इस सर्विस का फायदा पाने के लिए बस बैंक में जाकर इस सर्विस को इनेबल कराने के लिए बोलना होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.

ये है भारत का सबसे महंगा सिंगर, 1 गाने के लिए लेता है करोड़ों………’न अरिजीत सिंह, न सोनू निगम और न ही श्रेया घोषाल…..

सरप्लस फंड पर और ज्यादा ब्याज

सबसे पहले बात कर लेते हैं कि Auto Sweep सर्विस के बारे में, तो बता दें कि यह एक ऐसी फेसिलिटी है, जो ग्राहकों को सरप्लस फंड पर ज्यादा ब्याज पाने में मददगार होती है. इसे इनेबल कराते हैं, तो फिर आपके सेविंग अकाउंट में जमा राशि को एक तय लिमिट से ज्यादा होने या सरप्लस फंड होने की स्थिति में ऑटोमेटिकली फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) में ट्रांसफर कर दिया जाता है. ऐसे में आपको सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज के बजाय बैंक एफडी पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल जाता है.

इस तरह काम करती है सर्विस

हर बैंक की ओर से दी जाने वाली ये Auto Sweep Service को आसान भाषा में समझें, तो अगर आपने अपने सेविंग अकाउंट पर ऑटो स्वीप सर्विस इनेबल की है, तो इस सर्विस के साथ खोले गए अकाउंट पर आपको ज्यादा ब्याज मिल सकता है. दरअसल, जब आपके सेविंग या करंट अकाउंट में जमा राशि स्वीप लिमिट के पार निकल जाती है, तो ऑटो स्वीप सुविधा सक्रिय हो जाती है. इसके काम करने के तरीके पर गौर करें, तो इसमें आपको अपने अकाउंट में एक लिमिट सेट करनी होती है और इसके बाद आपका जमा सीधे एफडी में बदल जाता है.

उदाहरण के तौर पर समझें तो मान लीजिए आपने अकाउंट में 20,000 रुपये की लिमिट तय की है और इस अकाउंट में 60,000 रुपये डिपॉजिट कर दिए, तो फिर इस सर्विस के तहत 20 हजार रुपये से ज्यादा वाली राशि यानी 40,000 का एडिशनल अमाउंट एफडी में कन्वर्ट हो जाएगा और इस रकम पर संबंधिक बैंक में फिस्क्ड डिपॉजिट पर मिल रहे ब्याज (FD Interest Rate) के हिसाब से ब्याज मिलेगा, जबकि 20,000 रुपये के जमा पर सेविंग अकाउंट पर तय किया गया ब्याज ही मिलेगा.

ज्यादा सेविंग्स के लिए करती है प्रेरित

इस सर्विस का एक खास फायदा ये भी है कि आपके बैंक अकाउंट में जमा पैसे पर ज्यादा रिटर्न मिलने से कस्टमर और ज्यादा सेविंग करने के लिए प्रेरित होता है. इससे लोगों की नियमित सेविंग में भी इजाफा होता जाता है. इसके अलावा इस सुविधा के जरिए आप अपने खर्चों को भी ट्रैक कर सकते हैं और बजट भी सेट कर सकते हैं. Auto Sweep Service में आपको मैन्युअली एफडी में रकम ट्रांसफर करने के झंझट से छुटकारा मिल जाता है, क्योंकि ये एक ऑटोमैटिक प्रोसेस है.

सेविंग अकाउंट की तरह इस्तेमाल

आमतौर पर एक बैंक अकाउंट में सेविंग्स पर Bank औसतन 2.5 फीसदी का ब्याज देते हैं. हालांकि, ये अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होता है. वहीं एफडी पर ब्याज दर औसतन 6.5 से 7 फीसदी तक मिलता है. यानी अकाउंट में जमा राशि पर ही तीन गुना तक ज्यादा ब्याज का फायदा. लेकिन सेविंग अकाउंट की तरह ही ट्रीट कर सकते हैं, यानी एफडी में कन्वर्ट होने वाले पैसे को आप जब चाहें निकाल सकते हैं, जबकि फिक्स्ड डिपॉजिट पर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले निकासी नहीं कर सकते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर