Explore

Search

February 8, 2025 3:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

धार्मिक क्षेत्र-एक्सप्रेसवे समेत तमाम प्रोजेक्ट पर लग सकती है मुहर…….’महाकुंभ में आज कैबिनेट की बैठक करेंगे सीएम योगी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में ही आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इस बैठक में वाराणसी-प्रयागराज समेत कई जिलों को मिलाकर धार्मिक-शैक्षणिक जोन बनाने को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही प्रयागराज-चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे को हरी झंडी दी जा सकती है।

इससे पहले साल 2019 में हुए अर्धकुंभ के दौरान भी योगी मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक हुई थी। जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक दोपहर 12 बजे के करीब होगी।

बहाई अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का आह्वान: ईरान को मानवाधिकार उल्लंघन के लिए जवाबदेह ठहराया जाए

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ

 

उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर कहा है, ‘यह एक ऐतिहासिक दिन है। 500 वर्षों के संघर्ष और बलिदान के बाद, पिछले साल इसी दिन, ‘राम लला’ अयोध्या में ‘विराजमान’ हुए थे। आज, हमें दुनिया के सबसे बड़े समारोह में शामिल होने का अवसर मिला है।” यह महाकुंभ का आध्यात्मिक समागम है, यह भगवान की कृपा है कि आज हमें यह अवसर मिला है। इससे भी अधिक सौभाग्य की बात यह है कि यूपीका नेतृत्व एक ‘संत’ कर रहे हैं और यहां कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें कई निर्णय होंगे।’

कैबिनेट बैठक में लिए जाएंगे जनकल्याणकारी फैसले

 

आज प्रयागराज में कैबिनेट बैठक और महाकुंभ में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा है, ‘यह महाकुंभ 144 साल बाद आया है। त्रिवेणी संगम के पास आज होने वाली कैबिनेट बैठक में जो जनकल्याणकारी फैसले लिए जाएंगे। आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा। कैबिनेट बैठक के बाद सभी मंत्री पवित्र स्नान के लिए जाएंगे।’

8.81 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

 

तीन नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए हजारों लोग संगम के घाटों पर इकट्ठा होते हैं। अब तक करीब 8.81 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर