Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 6:13 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

एग्जिट पोल डिबेट को लेकर अमित शाह का कांग्रेस पर तंज; पहले ही मान ली हार……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

19 अप्रैल से शुरू हुए लोकसभा के चुनाव आज संपन्न हो जाएंगे। इसके बाद शाम को चैनल और एजेंसिया एग्जिट  पोल जारी करेंगे। इससे पहले ही कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि एग्जिट पोल पर टावी चैनलों पर होने वाली डिबेट में उसके नेता और प्रवक्ता हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं कांग्रेस के पवन खेड़ा ने कहा कि 4 जून को परिणाम आने के बाद कांग्रेस डिबेट में शामिल होगी। कांग्रेस के इस फैसले पर गृह मंत्री अमित शाह ने तंज कसा है। शाह ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही डिनायल मोड में आ गई है। उसे अपनी हार का पता चल गया है।

अमित शाह ने कहा,राहुल गांधी ने अपना काम शुरू कर दिया है। उन्होने कहा, पूरे चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रचार में कहती रही कि उसे बहुमत मिल रहा है। लेकिन वास्तविकता सामने आ गई है। उन्हें पता है कि एग्जिट पोल में भी उनको सच्चाई का सामना करना पड़ेगा। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि उसे एग्जिट पोल के बाद मीडिया के सवालों का सामना करना पड़े। इसीलिए कांग्रेस इसे बेकार बता रही है और डिबेट से किनारा कर रही है।

Ridhima Pandit: अभिनेत्री ने किया सच का खुलासा; शुभमन गिल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी रिद्धिमा पंडित?

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, एग्जिट पोल लंबे समय से होते रहे हैं। लेकिन हार की वजह से उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या सफाई दी जाए। राहुल गांधी ने कांग्रेस का चार्ज ले लिया है और इसीलिए डिनायल मोड में हैं। शाह ने कहा कि कांग्रेस को डिनायल मोड में नहीं जाना चाहिए। अगर चुनाव के परिणाम उनके पक्ष में नहीं आएंगे तो चुनाव आयोग पर आरोप लगाने लगेंगे।

शाह ने कहा, बीजेपी ने भी कई चुनाव हारे हैं लेकिन कभी डिबेट को बायकॉट नहीं किया। इस बार एग्जिट पोल भी साबित कर देंगे कि एनडीए 400 के पार जा रही है। बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को ही कह दिया था कि कांग्रेस टीवी चैनल की डिबेट में शामिल नहीं होगी। उन्होंने कहा था कि एग्जिट पोल टीआरपी के लिए किया जाता है और कांग्रेस इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर