auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 11, 2025 8:21 pm

टूट गए सारे सपने……’लग गई पाकिस्तान को 3 साल की सबसे बड़ी चोट…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

चीन की गोद और अमेरिका का दुलार पाकर पाकिस्तान घमंड में चूर था. लेकिन उसका सपना ऐसे टूटेगा, किसी को पता नहीं था. पाकिस्तान को 3 साल की सबसे बड़ी चोट लगी है. इस चोट की वजह से पाकिस्तान की हालत काफी खराब हो गई है. उसके सारे अनुमान धराशाई हो गए हैं. उसने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी देखने को मिल सकता है. जानकारों की माने तो इस चोट के बाद पाकिस्तान की सारी प्लानिंग और अनुमान धरे के धरे रह गए हैं. ना तो इसमें चीन कुछ मदद कर पाएगा और ना ही अमेरिका का साथ मिल सकेगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पाकिस्तान को किस तरह की चोट लगी है.

Health Tips: सेहत को होगा भारी नुकसान……’इन फलों को खाने के बाद गलती से भी न पिएं पानी……

3 साल की सबसे बड़ी चोट

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के पास मौजूद विदेशी मुद्रा भंडार में साप्ताहिक आधार पर रिकॉर्ड 2.66 बिलियन डॉलर की कमी आई है, जो 20 जून तक 9.06 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. यह एसबीपी भंडार में 3 साल में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है. केंद्रीय बैंक के भंडार में इससे पहले मार्च 2022 में 2.9 बिलियन डॉलर की गिरावट आई थी. इस सप्ताह की गिरावट ने एसबीपी भंडार को 11 महीने के निचले स्तर पर ला दिया. देश के पास मौजूद कुल तरल विदेशी भंडार 14.39 बिलियन डॉलर रहा. वाणिज्यिक बैंकों के पास मौजूद शुद्ध विदेशी भंडार 5.33 बिलियन डॉलर रहा.

क्यों आई बड़ी गिरावट?

पाकिस्तान सरकार (जीओपी) के बाहरी लोन रीपेमेंट, मुख्य रूप से वाणिज्यिक उधारी के पुनर्भुगतान के कारण एसबीपी भंडार में भारी गिरावट देखी गई. हालांकि, चालू सप्ताह के दौरान, एसबीपी को जीओपी कमर्शियल लोन 3.1 बिलियन डॉलर के बराबर मिले हैं; और केंद्रीय बैंक के बयान के अनुसार, 500 मिलियन डॉलर से अधिक के बहुपक्षीय लोन मिले हैं. एसबीपी ने कहा कि ये प्रवाह 27 जून 2025 को समाप्त सप्ताह के लिए एसबीपी के विदेशी मुद्रा भंडार में परिलक्षित होंगे.

क्या टारगेट हो पाएगा पूरा?

इस साल अप्रैल में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, SBP के गवर्नर जमील अहमद ने जून 2025 के अंत तक विदेशी मुद्रा भंडार (SBP द्वारा रखे गए) के अनुमान को संशोधित कर 14 बिलियन डॉलर कर दिया. इससे पहले, केंद्रीय बैंक ने जून के अंत तक FX भंडार 13 बिलियन डॉलर होने का अनुमान लगाया था. आरिफ हबीब लिमिटेड (AHL) में शोध प्रमुख सना तौफीक ने कहा कि केंद्रीय बैंक के लिए जून के अंत तक 14 बिलियन डॉलर के भंडार लक्ष्य को पूरा करना मुश्किल होगा, लेकिन असंभव नहीं है. पिछले सप्ताह, SBP के भंडार में साप्ताहिक आधार पर 46 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई, जो 13 जून तक 11.72 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com