IPL 2025: क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CA) ने पहले अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक आईपीएल 2025 से वापस बुलाने का फैसला किया था, ताकि वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी शुरू कर सकें. लेकिन अब सीएसए ने यू-टर्न लेते हुए ऐलान किया है कि सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी 3 जून तक आईपीएल में खेल सकेंगे, यानी वे टूर्नामेंट के फाइनल तक उपलब्ध रहेंगे. यह फैसला बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ चर्चा के बाद लिया गया है.
बीसीसीआई ने 12 मई को पुष्टि की थी कि आईपीएल 2025, जो भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 9 मई को रुका था, अब 17 मई से फिर शुरू होगा. टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून को होगा. यह नया शेड्यूल डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों के साथ टकरा रहा था, जो 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एनओसी देने से किया था इनकार
शुरुआत में सीएसए ने साफ कहा था कि उनके खिलाड़ी 26 मई तक भारत से लौट आएंगे. सीएसए के निदेशक एनोच एनक्वे ने कहा था, “हमारी प्राथमिकता डब्ल्यूटीसी फाइनल है. 26 मई तक खिलाड़ियों को वापस आना होगा.” लेकिन अब स्थिति बदल गई है.
एनक्वे ने अपने बयान में बदलाव करते हुए कहा कि खिलाड़ी अब 3 जून से डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी शुरू करेंगे. उन्होंने बताया कि सीएसए, बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच उच्च स्तर पर बातचीत चल रही है. एनक्वे ने कहा, “हम ग्राउंड लेवल पर डब्ल्यूटीसी की तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन यह मामला बोर्ड और कार्यकारी स्तर पर सुलझाया जा रहा है.”
IPL के 8 खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल
साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का स्क्वाड चुना है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. इसमें से 8 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2025 में अलग-एलग टीमों के लिए खेल रहे हैं. जिसमें कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), लुंगी नगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), एडन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस), कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), मार्को जैंसन (पंजाब किंग्स) वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद).
