auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 8:13 pm

एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट ने पशु विकास दिवस के दौरान विभिन्न स्थानों पर सबसे बड़े पशु विकास प्रशिक्षण के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गंगानगर , 17 मार्च, 2025: एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट लिमिटेड ने पशु विकास दिवस के दौरान कई स्थानों पर एक साथ ‘सबसे बड़े पशु विकास प्रशिक्षण’ के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया है। इस गतिविधि में देश भर के 6 आयोजन स्थलों पर 517 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कंपनी द्वारा आयोजित पशु विकास दिवस के सातवें संस्करण के तहत यह उपलब्धि हासिल की गई, जो देश का सबसे बड़ा एक दिवसीय पशु देखभाल शिविर था। इन शिविरों का आयोजन एक साथ 16 राज्यों के 500 स्थलों पर किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्या 1,90,000 रही (150,000 पशु एवं 40,000 पशु मालिक)।

थकान कम करने और नींद सुधारने के पांच नुस्खे!

भारत में तकरीबन 65-70 फीसदी ग्रामीण आबादी अपनी आजीविका के लिए कृषि एवं कृषि से संबंधित गतिविधियों पर निर्भर करती है। ऐसे में पशु और मवेशी ग्रामीणों के लिए आजीविका और उनके आर्थिक कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट ने पशु विकास दिवस के 7वें संस्करण का आयोजन किया, जिसका विषय था ‘मेरा पशु मेरा परिवार’। इस आयोजन के माध्यम से कंपनी ने ग्रामीण परिवारों के जीवन में पशुओं के महत्व पर रोशनी डाली।
सालाना पशु विकास दिस के आयोजन में 6000 से अधिक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया, जो ग्रामीण कल्याण के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

शांतनु मित्रा, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर एवं प्रबन्ध निदेशक, एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट ने कहा, ‘‘एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट में हम समाज कल्याण के प्रयासों द्वारा समाज पर सकारात्मक प्रभाव की उत्पत्ति के लिए प्रतिबद्ध हैं। देश भर में 1000 से अधिक शाखाओं के साथ हमारा ध्यान मुख्यतः टियर 2 नगरों पर केन्द्रित है जहाँ हमारी 90 फीसदी शाखाएं स्थित हैं। वास्तव में पिछले दो सालों में हमने तकरीबन 300 नई शाखाएं खोली हैं और ये सभी शाखाएं टियर-2 नगरों में ही खोली गई हैं। हमारा उद्देश्य सही उत्पादों एवं वित्तीय समाधानों के माध्यम से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और समुदायों को सशक्त बनाना है।’

मैं हमारे हर कर्मचारी को बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने विभिन्न स्थानों पर एक साथ आयोजित सबसे बड़े पशु विकास प्रशिक्षण के साथ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। यह देखकर हार्दिक प्रसन्नता होती है कि इस साल का पशु विकास दिवस न सिर्फ पशुओं की देखभाल की दृष्टि से सबकी उम्मीदों पर खरा उतरा है, बल्कि इसके तहत देश भर के विभिन्न आयोजन स्थलों पर विशेष जागरुकता सत्र भी आयोजित किए गए, इन्हीं सब प्रयासों के फलस्वरूप हमें गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त हुआ है।’

स्वामिनाथन सुब्रमण्यम, चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर, एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट ने कहा, ‘‘कई स्थानों पर एक साथ सबसे बड़े पशु विकास प्रशिक्षण के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करना, एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट में हर किसी के लिए गर्व की बात है। एक कंपनी के रूप में हमने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रच दिया है आपैर हमें विश्वास है कि आने वाले समय में भी हम आधुनिक एवं स्थायी सामाजिक-आर्थिक प्रयासों के माध्यम से समाज कल्याण की दिशा में अपने प्रयास जारी रखेंगे। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करना ग्रामीण कल्याण के लिए हमारे समर्पण की पुष्टि करता है और हमारे आर्थिक समाधानों के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाते रहने के लिए प्रेरित करता है।’

पहले भी एक ही दिन में सबसे बड़े पशु देखभाल शिविर आयोजित करने के लिए पशु विकास दिवस- वर्ल्ड रिकॉर्ड्स युनियन, लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बेस्ट ऑफ इंडिया रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुका है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login