Explore

Search

December 6, 2025 7:27 pm

टॉप 5 की रेस से बाहर हुआ ये सदस्य…….’बिग बॉस 18 में हुआ एक और एविक्शन……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। घरवालों के साथ-साथ जनता को भी अब टॉप 5 का इंतजार है। इस हफ्ते रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे नॉमिनेटेड थे। शुक्रवार को हुए मिडवीक एविक्शन में श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हो गईं। अब वीकेंड के वार पर एक और शॉकिंग एविक्शन देखने को मिल सकता है। खबर है कि टॉप 5 की रेस से चाहत पांडे आउट हो जाएंगी। चाहत पांडे के एविक्शन की खबर आते ही उनके फैंस ने मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

Hair Day & Cancer: क्या हेयर डाई और स्ट्रेटनिंग से हो सकता कैंसर…….’हेयर ट्रीटमेंट और कैंसर के बीच क्या संबंध है…..

घर से बेघर हुईं चाहत पांडे?

बिग बॉस 18 से जुड़ी खबरें देने वाले एक्स हैंडल @GlamWorldTalks की मानें तो वीकेंड के वार पर चाहत पांडे घर से बेघर हो चुकी हैं। श्रुतिका के एविक्ट होने के बाद चाहत पांडे और रजत दलाल नॉमिनेटेड थे। चाहत पांडे को बिग बॉस 18 का मजबूत सदस्य माना जा रहा था। अगर चाहत पांडे एविक्ट होती हैं तो साफ है कि चाहत पांडे टॉप 5 की रेस से बाहर हैं।

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

चाहत पांडे की एविक्शन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर बिग बॉस और चाहत पांडे के फैंस हैरान हैं। लोगों का कहना है कि चाहत पांडे टॉप 5 में रहना डिजर्व करती हैं। एक यूजर ने लिखा चाहत पांडे के लिए बहुत बुरा लग रहा है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मेकर्स ने हमेशा ही चाहत पांडे के साथ गलत किया है। वो टॉप 5 की हकदार थीं। वहीं, एक यूजर का कहना है कि श्रुतिका के एविक्शन के बाद चाहत और रजत दोनों सेफ हो गए थे। इसलिए ऐसा नहीं हो सकता कि चाहत एविक्ट हो गई हैं।

बता दें, चाहत पांडे के एविक्शन की खबर पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर चाहत पांडे घर से एविक्ट हो गई हैं तो अब टॉप 5 की रेस के लिए करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, चुम दरांग, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच खेल जारी रहेगा।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर