Explore

Search

January 20, 2025 4:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Gold-Silver Price Today: जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट……..’सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (मंगलवार), 20 अगस्त को सोने के भाव में बढ़त देखने को मिली है और चांदी की कीमत में भी उछाल आया है. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत अभी 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है और चांदी का भाव 84 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 71369 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 84294 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते कारोबरी दिन यानी 19 अगस्त की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 65135 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 20 अगस्त की सुबह बढ़त के साथ 65374 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है. आइए जानते हैं आज क्या है सोना-चांदी का रेट.

20 August 2024 Gold-Silver Price: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

शुद्धता सोमवार शाम का रेट मंगलवार सुबह का भाव कितना सस्ता या महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 71108 71369 261 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 70823 71083 260 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 65135 65374 239 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 53331 53527 196 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 41598 41751 153 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 83291 84294 1003 रुपये किलो महंगी

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

 

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर