सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। इस बीच मेकर्स लगातार खिलाड़ियों को अप्रोच कर रहे हैं। कुछ सेलेब्रिटीज जहां शो में आने के लिए हामी भर चुके हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने बिग बॉस 18 में आने का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है। बिग बॉस 18 के मेकर्स ने जिन खिलाड़ियों से संपर्क किया है उनकी फेहरिस्त में अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढ़ी और कथा वाचक श्री अनिरुद्धाचार्य जी का नाम भी शामिल हो गया है।
रोशन सोढ़ी को मिला बिग बॉस का ऑफर
बिग बॉस से जुड़ी खबरें जारी करने वाले एक सोशल मीडिया पोर्टल ने बताया है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभा चुके एक्टर गुरु चरण सिंह, और TMKOC में ही रोशन का रोल कर चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री को बिग बॉस के 18वें सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। अगर ये दोनों एक्टर्स बिग बॉस हाउस में आने के लिए राजी हो जाते हैं को शो की टीआरपी को जबरदस्त हाईप मिलेगा। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- अगर सोढ़ी आता है तो TMKOC के सभी फैंस बिग बॉस देखने लगेंगे।
Business Idea: सबको खरीदना है बेहद जरूरी……..’इस बिजनेस में हर महीने 50000 रुपये कमाएं……
जानिए इस पर क्या बोले TMKOC के फैंस
एक फॉलोअर ने लिखा- इन दोनों को सचमुच पैसों की जरूरत है, मेकर्स उन्हें बुला लें तो उनके लिए अच्छा ही है। बता दें कि रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरु चरण सिंह पिछले दिनों सुर्खियों में रहे हैं। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात भी की थी। गुरु चरण सिंह और जेनिफर के बाद जिस तीसरे कंटेस्टेंट को मेकर्स ने संपर्क किया है वो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हम बात कर रहे हैं कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के बारे में।
बिग बॉस में नजर आएंगे अनिरुद्धाचार्य जी?
बिग बॉस ताजा खबर की पोस्ट के मुताबिक मेकर्स ने धर्म गुरु और कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य जी को बिग बॉस 18 में आने के लिए संपर्क किया, लेकिन उन्होंने शो में आने का न्यौता अस्वीकार कर दिया। पोस्ट के मुताबिक अनिरुद्धाचार्य जी को शो में आने के लिए करोड़ों में रकम ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने शो में आने से इनकार कर दिया। उनके यह ऑफर रिजेक्ट करने पर जहां कुछ लोग मायूह हैं वहीं उनके फॉलोअर्स में खुशी की लहर है क्योंकि उनका शो में आना छवि खराब करता।