auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 3:45 pm

World Plantation Day: विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण अभियान……..’सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में किया पौधारोपण…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव की मौजूदगी में पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के हर्बल गार्डन में पौधे रोपे गए।

प्रो. भालेराव ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमें पेड़ लगाकर और संधारणीय प्रथाओं को अपनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ पर्यावरण तैयार करने में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ से आए अतिथियों ने भी भागीदारी निभाई। इस वर्ष की थीम ‘भूमि पुनरुद्धार, मरुस्थलीकरण और सूखे के प्रति लचीलापन’ (Land Restoration, Desertification, and Drought Resilience) को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजातियों जैसे पीपल, करंज, अमलतास, गूँदा, अर्जुन, और गुलमोहर के लगभग 100 पौधे लगाए। कार्यक्रम का समन्वयन पर्यावरण विज्ञान विभाग के डॉ. प्रमोद कांबले ने किया।

अमरनाथ यात्रा: बाबा बर्फानी के दर्शन…….’26 दिन में 4.25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये……..’

वहीं भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ने खोड़ा गणेशजी रोड स्थित भारत विकास उद्यान पर पर्यावरण सरंक्षण के बारे में जागरुकता लाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। अपना संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पर्यावरणीय अभियंता एवं क्षेत्रीय अधिकारी निधि खंडेलवाल की उपस्थिति रही। परिषद के वरिष्ठ सदस्य प्रो रामप्रसाद शर्मा ने पर्यावरण सरंक्षण, वरिष्ठ पर्यावरणीय अभियंता निधि खंडेलवाल ने सिंगल यूज प्लास्टिक काम में नहीं लेने तथा जल का अपव्यय रोकने के बारे मे बताया।

प्रकल्प प्रभारी ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर छायादार एवं फलदार पौधे लगाकर प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा सभी को कपड़े से बने हुए थैलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में परिषद परिवार के 50 महिलाओं एवं पुरुषों ने सहभागिता निभाई।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login