Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आयकर विभाग: 90 करोड़ की बेनामी संपत्; नासिक में ज्वेलर्स के यहां मिला 26 करोड़ कैश….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आयकर विभाग ने नासिक के कनाडा कॉर्नर स्थित सुराणा ज्वेलर्स पर एक बड़ी छापेमारी की है. मालिक द्वारा कथित अघोषित लेनदेन की खबर मिलने के बाद शुक्रवार को की गई कार्रवाई के दौरान सुराणा ज्वेलर्स के मालिक के आवास और उसकी निर्माण कंपनी महालक्ष्मी बिल्डर्स पर छापेमारी की गई. आयकर विभाग द्वारा मारे गए छापों में लगभग 26 करोड़ रुपये नकद और 90 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

आयकर विभाग ने शनिवार सुबह-सुबह ही ज्वैलरी स्टोर और मालिक के घर पर एक साथ छापेमारी की. अधिकारियों की कई टीमें दिन भर वित्तीय रिकॉर्ड, लेन-देन संबंधी डेटा और प्रासंगिक दस्तावेज़ों की जांच कर रही है.

दोनों बेटों से भी तंग आ चुके हैं सलीम; सलमान खान को क्या आता है, इतना गुस्सा, पापा ने किया खुलासा….

 

जांच में जुटा इनकम टैक्स विभाग

सूत्र की मानें तो अघोषित आय और संभावित संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों की व्यापक जांच के लिए इस छापेमारी को अंजाम दिया गया. आयकर विभाग सुराणा ज्वैलर्स और महलाक्षमी बिल्डर्स दोनों के तमाम वित्तीय लेन-देन रिकॉर्ड की सावधानीपूर्वक जांच कर रहा है.

यूपी के आगरा में जूता कारोबारियों पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार तीसरे दिन भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक, अभी तक 53 करोड़ रुपये कैश जब्त किया जा चुका है. कारोबारियों के यहां बेड-गद्दों तक में पैसे छिपाए गए थे, जिन्हें गिनने के लिए आधा दर्जन से मशीनें लगाई गई हैं. फिलहाल, आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर