Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Big News! चलेगा रॉकेट जैसा इंटरनेट – Jio के एक ही रिचार्ज में पाएं कई; फायदों के साथ अमेजन प्राइम फ्री….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jio Air Fibre Max Plan: क्या आप एक Jio Air Fibre यूजर्स हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती हैं। दरअसल, कंपनी अपने एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स प्लान के नए प्लान को ऑफर कर रही है।

ऐसे में आज हम आपको Air Fibre Max प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन धांसू प्लान में आपको 2 साल के लिए अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन और 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस मिल रहा है। आइए, आपको डिटेल में इन प्लान के बारे में बताएं।

Jio Air Fibre Max 1499 रुपये वाला प्लान

कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 1000जीबी डेटा ऑफर कर रही है। यह प्लान 300Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन तक की है। इस प्लान को नए यूजर 6 और 12 महीने के सब्सक्राइब करा सकते हैं।

यह प्लान दो साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन और सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टार, जियो सिनेमा प्रीमियम और नेटफ्लिपक बेसिक का फ्री ऐक्सेस दे रहा हैं।

Jio Air Fibre Max 2499 रुपये वाला प्लान

जियो इस प्लान में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी प्रदान कर रही है। इसमें आपको आपको टोटल 1000जीबी का डेटा दिया जा रहा हैं जो 500Mbps तक की स्पीड में काम करेगा।

इस प्लान में आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस मिल रहा है। इसके नए यूजर 6 और 12 महीने के लिए भी सब्सक्राइब करा सकते हैं। साथ ही इसमें 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री ऐक्सेस और भी कई ओटीटी ऐप्स का फ्री लाभ मिल रहा हैं।

Ukraine-Russia War: ‘US और NATO’ सेना क्यों बना रहे सीधा एंट्री का प्लान, अब रूस-यूक्रेन युद्ध में मच सकता है कोहराम….

Jio Air Fibre Max 3999 रुपये वाला प्लान

आखिर में जियो के इस एयर फाइबर प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 30 दिनों तक की है। इसे नए यूजर 6 और 12 महीने के लिए भी सब्सक्राइब करा सकते हैं। इसमें 1Gbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर की जा रही है। यानी आपको टोटल 1000जीबी डेटा का फायदा मिलेगा।

साथ ही इस प्लान में कंपनी 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस दे रही है। इतना ही नहीं आपको 2 साल के लिए अमेजन लाइट और प्लान डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और इरोज नाउ का भी फ्री एक्सेस मिल रहा है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर